श्रीलंका टीम के इस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या ने दिया खास तोहफा

हार्दिक पांड्या ने अपने इस कदम से जीता सभी का दिल।

Advertisement

Hardik Pandya giving Chamika Karunaratne a spare bat. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत काफी शानदार तरीके से करते हुए पहले मैच में 38 रनों से जीत हासिल की। भारतीय खिलाड़ियों का पूरे मैच के दौरान दबदबा साफ तौर पर देखने को मिला। मेहमान टीम ने अपने खेल के सभी विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया लेकिन टीम के लिए हार्दिक पांड्या का फॉर्म जरूर एक चिंता का विषय बन गया है।

Advertisement
Advertisement

हार्दिक पांड्या ने चोट के बाद फिट होकर जबसे टीम में वापसी की है, उसके बाद से उनका फॉर्म पहले की तरह देखने को नहीं मिल रहा है। 27 साल के हार्दिक श्रीलंका के दौरे पर गेंद और बल्ले से प्रभावित करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। वह पहले टी-20 मैच में सिर्फ 10 रन बनाने के साथ 1 विकेट ही हासिल कर सके।

हालांकि, हार्दिक खबरों में जरूर बने रहते हैं और इस बार एक अच्छे कारण की वजह से वह चर्चा में हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच की शुरुआत होने से पहले हार्दिक को श्रीलंकाई खिलाड़ी चामिका करुणारत्ने को बैट गिफ्ट करते हुए देखा गया। हार्दिक को अपने साथी खिलाड़ियों के अलावा विरोधी टीम के खिलाड़ियों की कई बार मदद करते हुए देखा गया है। इस फोटो में भी वह ऐसा ही करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पहले टी-20 में भारतीय टीम ने दर्ज की एकतरफा जीत

3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 165 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 50 तो वहीं कप्तान धवन ने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से टीम 126 के स्कोर पर सिमट गई और उसे 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की तरफ से मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट हासिल किए जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच का भी खिताब दिया गया।

Advertisement