हार्दिक पंड्या ने सुबह से चल रही उनके खिलाफ गलत खबर पर दिया बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पंड्या ने सुबह से चल रही उनके खिलाफ गलत खबर पर दिया बयान

Hardik Pandya Mumbai Indians
Hardik Pandya of Mumbai Indians. (Photo Source: Twitter)

हार्दिक पांड्या जिनकी आज सुबह से काफी चर्चा चल रही है वह इस कारण क्योंकि उनके एक ट्विट की वजह से बाबा भीमराव अम्बेडकर पर विवादास्पद टिप्पणी हो गयीं थी और इसी वजह से उनके खिलाफ जोधपुर के लूणी थाने में केस दर्ज कर लिया गया था, लेकिन अब इस ट्विट की जांच में इस बात का पता चला है, कि यह हार्दिक पंड्या ने नहीं बल्कि किसी फेक अकाउंट से किया गया था.

26 दिसम्बर का है ट्विट

जिस ट्विट के कारण हार्दिक पांड्या के उपर केस दर्ज करवाया गया है वह ट्विट किसी @sirhardik377 के अकाउंट से 26 दिसम्बर 2017 को किया गया था इसमें बाबा भीमराव अम्बेडकर के लिए काफी गलत टिप्पणी की गयीं थी जिसके बाद हार्दिक पर बुधवार को शिकायत दर्ज हईं लेकिन अब इस बैट का सभी को पता चला है कि वह ट्विट हार्दिक ने नही बल्कि किसी फेक अकाउंट से किया गया था.

अब डिलीट हो गया है

बाबा भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ जिस अकाउंट से विवादित टिप्पणी की गयीं थी वह अब या तो निष्क्रिय कर दिया गया है या डिलीट. इस मामले में केस दर्ज करवाने वाले वकील डी. आर. मेघवाल जो राजस्थान जालोर जिले की राष्ट्रिय भीम सेना के सदस्य है उन्होंने मंगलवार को पंड्या के खिलाफ टिप्पणी और उस जाती विशेष की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कम किया है जिससे बाबा भीमराव अम्बेडकर आते है.

हार्दिक ने ट्विट का दी सफाई

पूरे दिन हार्दिक को लेकर चले विवाद के बाद जब सभी को इस बारे में जानकारी मिली कि वह पोस्ट हार्दिक ने बल्कि किसी फेक अकाउंट से किया गया था उसके बाद हार्दिक ने शाम को अपने ट्विट के जरिये एक बयान जारी किया जिसमे उन्होंने कहा कि “आज सुबह से मेरे नाम से गलत खबरे मीडिया में चलायीं जा रही है, जबकि मैंने ऐसा कोई भी ट्विट किया ही नहीं जिसमे मैंने बाबा भीमराव अम्बेडकर के बारे में कोई विवादित टिप्पणी की हो जिसके और मैं उनके उपर अपनी पूरी आस्था रखता हूँ मैं जो भी सोशल मीडिया में पोस्ट करता हूँ वह मेरे निजी अकाउंट से होते है जो पूरी तरह से वेरीफाई हैं साथ ही मैं इस बारे में कोर्ट को भी अपनी तरफ से पूरी जानकारी दूंगा ताकि जी भी फेक अकाउंट से किया गया है उसे सजा दी जाएँ.

यहाँ पर देखिये हार्दिक पंड्या का ट्विट

 

यहाँ पर देखिये उस फेक अकाउंट का ट्विट

Hardik Pandya
Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter)

close whatsapp