हार्दिक पांड्या की बेहतरीन कप्तानी के बदौलत टीम फाइनल तक पहुंच पाई: विक्रम सोलंकी

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब हार्दिक पांड्या किसी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाया है।

Advertisement

My Role Changes When Shubman Gill Gets Out Early: Hardik Pandya (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हैं। बता दें, गुजरात टाइटंस का ये पहला सीजन है और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Advertisement
Advertisement

लीग मुकाबलों में गुजरात ने 14 मुकाबलों में 10 में जीत दर्ज की थी। वहीं क्वालिफायर-1 में उन्होंने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी थी। टीम के इस प्रदर्शन का पूरा श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या को जाता है जिन्होंने हर मुकाबले में टीम को जोड़ कर रखा और सभी खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दुनिया के सामने रखा।

IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब हार्दिक पांड्या किसी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाया है। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। अभी तक उन्होंने 45.30 के औसत से 453 रन बनाए हैं। टीम के निदेशक विक्रम सोलंकी ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की और कहा कि उनके अंदर विजेता बनने की काबिलियत है।

हार्दिक पांड्या बहुत ही भावुक क्रिकेटर हैं: विक्रम सोलंकी

विक्रम सोलंकी ने ESPN क्रिकइंफो में हार्दिक पांड्या के लिए कहा कि, जब हार्दिक को टीम की कप्तानी की कमान सौंपी तो वो काफी उत्साहित थे। वो एक भावुक क्रिकेटर हैं और हमेशा हर मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। हार्दिक एक विजेता खिलाड़ी हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि उनकी कप्तानी में गुजरात इस सीजन का कप जीतेगी।

उन्होंने आगे कहा कि, उनके पास बहुत अनुभव है और उनके अनुभव की बदौलत टीम आज इतनी बेहतरीन स्थिति पर खड़ी है। वो एक अच्छे क्रिकेटर के साथ-साथ एक अच्छे व्यक्ति भी हैं।

टीम की ओर से बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में हार्दिक पांड्या के अलावा डेविड मिलर, राहुल तेवातिया और ऋद्धिमान साहा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और राशिद खान ने टीम को लगातार अंतराल में विकेट निकालकर दिए हैं। युवा गेंदबाज यश दयाल और साई किशोर ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।

Advertisement