इंस्टा रील्स में तो हार्दिक पांड्या खूब मेहनत करते दिखते हैं, मैदान पर क्या हो जाता है कप्तान को? - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंस्टा रील्स में तो हार्दिक पांड्या खूब मेहनत करते दिखते हैं, मैदान पर क्या हो जाता है कप्तान को?

MI टीम के सोशल मीडिया पर कप्तान की एक नई रील वीडियो की गई है पोस्ट।

Hardik Pandya  (Image Credit- Instagram)
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

इन दिनों हार्दिक पांड्या फैन्स के निशाने पर है, जिसका कारण है MI टीम के लिए उनकी फ्लॉप कप्तानी। वहीं इस फ्लॉप कप्तानी के साथ-साथ फ्लॉप बल्लेबाजी में भी कप्तान साहब आगे निकल रहे हैं। लेकिन पांड्या इंस्टा रील्स के लिए बड़ा बल्ला चलाते हैं, वहीं जब मैदान पर खेलने की बारी आती है तो वो तुरंत प्रभाव से ढेर हो जाते हैं।

हार्दिक पांड्या की टीम लगा सकती है हार की हैट्रिक

MI टीम ने IPL 2024 में अभी तक 2 मैच खेले हैं, जहां टीम को इन दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम अब अपना अगला मैच राजस्थान टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी, ये मैच 1 अप्रैल के दिन मुंबई टीम के मैदान पर खेला जाएगा और अगर MI टीम ये मैच भी हार जाती है तो टीम हार की हैट्रिक लगा सकती है।

ये हार्दिक पांड्या इंस्टा रील्स के लिए पूरी टशनबाजी दिखा देते हैं

*MI टीम के सोशल मीडिया पर कप्तान की एक नई रील वीडियो की गई है पोस्ट।
*इस नई रील वीडियो में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी अभ्यास करते हुए आए नजर।
*जहां अभ्यास सत्र के दौरान पांड्या बीच-बीच में पूरी टशनबाजी दिखा रहे हैं।
*लेकिन अब तक हुए मैचों में कप्तान पांड्या बल्लेबाजी में रहे सुपर फ्लॉप।

हार्दिक पांड्या की नई वाली रील आप भी देख लो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं ज्यादा समय

दूसरी ओर MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का अब शायद IPL में मन नहीं लग रहा है, ऐसे में वो ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। हाल ही में रोहित ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो अपनी बेटी के साथ में नजर आ रहे थे। वहीं अब तक हुए 2 मैच में रोहित ने अपने बल्ले का दम दिखाया है और साथ ही कई मौकों पर वो पांड्या की कप्तानी में मदद करते हुए नजर आ जाते हैं।

हिटमैन ने ये क्यूट तस्वीर शेयर की है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

close whatsapp