आलोचकों को हार्दिक की दो टूक, कहा- ‘हार्दिक पांड्या का नाम बिकता है सर’

राजस्थान के खिलाफ क्वालीफायर 1 मुकाबले में हार्दिक ने 27 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Hardik Pandya (Image Source: BCCI/IPL)

ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स पर अपनी टीम की जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। जब उनसे लगातार उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर लगातार सवाल पूछा गया, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह इस तरह की आलोचना पर हंसते हैं। यहां तक ​​कि उन्होंने यह भी कहा कि उनके नाम से खबरें आसानी से बिकती हैं।

Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2022 के शुरू होने होने से पहले ही 28 वर्षीय ऑलराउंडर को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे क्योंकि उन्हें इस नई फ्रेंचाइजी की कप्तानी की भूमिका दी गई थी। यहां तक ​​कि भारतीय फैंस भी उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर चिंतित थे क्योंकि वह पिछले कुछ समय से अच्छी लय में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे।

आपने आलोचकों को दिया हार्दिक पांड्या ने करारा जवाब

इस बीच राजस्थान को हराकर आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो इस दौरान उनसे कई तरह के सवाल पूछे गए। उनसे ये भी पूछा गया कि जब वो फिटेनस की वजह से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं पा रहे थे तब उनकी काफी आलोचना की गई थी।

इस सब का जवाब देते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा कि. “लोगों का तो काम है कहना। मैं क्या कर सकता हूं सर? हार्दिक पांड्या के नाम पर थोड़ा न्यूज बिकता है। मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है। मैं इसे हंस कर निकाल देता हूं।”

वहीं गुजरात के कप्तान ने डेविड मिलर की तारीफ करते हुए कहा कि, “उन्होंने जिस तरह से अपने खेल को ऊपर उठाया है उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें हमेशा मैच विनर के रूप में देखा है और मिलर उस विश्वास को लगातार बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।”

Advertisement