IPL शुरू होते ही ‘ऑलराउंडर’ हार्दिक पांड्या की तारीफ शुरू हो गई है

क्रिकेट को लेकर हार्दिक का IQ शानदार है-दीप दासगुप्ता।

Advertisement

Hardik Pandya (photo source – Twitter)

इस बार का आईपीएल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए खास होने वाला है, जहां इस बार लीग में ये ऑलराउंडर बतौर खिलाड़ी नहीं बतौर कप्तान खेलने वाला है। जहां हार्दिक इस बार आपको IPL की नई टीम यानी की गुजराट की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जिसके लेकर वो खुद काफी उत्साहित हैं और उनकी टीम में यंग के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों का एक अच्छा सेट है। वहीं लीग शुरू होने के साथ ही हार्दिक की हर जगह तारीफ हो रही है और इस कड़ी में कई पूर्व खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।

Advertisement
Advertisement

‘ऑलराउंडर’ हार्दिक पांड्या की अब किसने कर दी तारीफ?

भले ही हार्दिक पांड्या इस सीजन में बतौर कप्तान एंट्री ले रहे हैं, लेकिन उनको कप्तानी के साथ-साथ एक और चीज की बड़ी टेंशन होगी। जी हां, अगर इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम इंडिया में फिर से वापसी करनी है, तो इस आईपीएल सीजन में हार्दिक को अपने आप को साबित करना होगा। वरना उनकी जगह अब बोर्ड के पास कई और विकल्प हैं, जो हार्दिक के लिए खतरा बन चुके हैं। इसी बीच अब पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने पांड्या को लेकर बड़ा बयान साझा किया है।

*क्रिकेट को लेकर हार्दिक का IQ शानदार है-दीप दासगुप्ता।
*दीप दासगुप्ता बोले- हार्दिक और कोच नेहरा का तालमेल देखने लायक होगा।
*ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जानते हैं मैच कैसे जीता जाता है- गुप्ता।
*दीपदास बोले गुजरात की टीम मैदान पर कमाल कर सकती है।

टी-20 वर्ल्ड कप है हार्दिक का टारगेट

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान अपना आखिरी मैच खेला था, बस उसकी के बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। IPL पर फोकस करने के लिए हार्दिक ने इस बार घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला, साथ ही पांड्या ने बयान दिया था कि वो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में फिर से जगह बनाना चाहते हैं। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप आयोजन फिर से होगा, जहां सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे।

Advertisement