फिटनेस को लेकर अब BCCI निकाल देगी हार्दिक पांड्या की हीरोगिरी

हार्दिक को बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकडेमी में बुलाया गया है।

Advertisement

Hardik Pandya (Image Credit-Instagram)

काफी समय से टीम इंडिया से से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर लंबे समय से चर्चा चली आ रही है, वहीं अब धीरे-धीरे नए खिलाड़ियों के आने के बाद से टीम में उनकी जगह पर भी खतरा मंडराने लगा है। दूसरी ओर 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को लेकर हार्दिक ने सारी तैयारियां कर ली हैं, लेकिन लीग शुरू होने से पहले ही BCCI ने इस खिलाड़ी को लेकर बड़ा फैसला लिया है और ये फैसला पांड्या की फिटनेस से जुड़ा है।

Advertisement
Advertisement

BCCI की रडार पर आ गए हैं हार्दिक और उनकी फिटनेस

हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पहनी थी, जिसके बाद से उन्होंने ना तो सफेद गेंद से घरेलू क्रिकेट खेला और ना ही रणजी ट्रॉफी में भाग लेने जरूरी समझा। इस दौरान हार्दिक पांड्या सिर्फ अपनी फिटनेस का ही राग गाते रहे और बोलते रहे की वो अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं। लेकिन अब BCCI अब इस खिलाड़ियों को अपने रडार पर लेने के लिए मूड में आई गई है और पांड्या को अब खास जगह से बुलावा आ गया है।

*हार्दिक को बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकडेमी में बुलाया गया है।
*अगले 2 दिन हार्दिक पांड्या अलग-अलग फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे।
*हार्दिक के लिए इस फिटनेस टेस्ट को पास करना होगा काफी जरूरी।
*हार्दिक फेल होते हैं, इस साल के टी-20 वर्ल्ड में उनकी जगह खतरे में होगी।

गेंदबाजी करने को लेकर दिया था हार्दिक ने बयान

एक समय ऐसा था जब हार्दिक की गेंदबाजी का मुद्दा देश का मुद्दा बन गया था, हर कोई ये ही सवाल कर रहा था कि क्या आगे हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करेंगे या नहीं। वहीं हार्दिक ने टी-20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी की भी, लेकिन वो ज्यादा असरदार नहीं रही। हाल ही में गुजरात टीम की जर्सी लॉन्च के दौरान उनसे गेंदबाजी करने को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसपर हार्दिक ने कहा की सरप्राइज को सरप्राइज रहने दो।

Advertisement