Hardik Pandya ने फिर काटा अपने बल्ले से बवाल, एक ही ओवर में कर डाली कई छक्कों की बौछार - क्रिकट्रैकर हिंदी

Hardik Pandya ने फिर काटा अपने बल्ले से बवाल, एक ही ओवर में कर डाली कई छक्कों की बौछार

Hardik Pandya ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिर से की शानदार बल्लेबाजी।

Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

Hardik Pandya सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां हर मैच में वो अपने बल्ले का जादू चला रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से पांड्या ने गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाने का काम किया है, जहां Baroda टीम से खेलते हुए हार्दिक ने एक ही ओवर में विरोधी टीम के होश उड़ा दिए हैं।

शानदार प्रदर्शन कर रही है Baroda टीम

एक तरफ Hardik Pandya का घरेलू क्रिकेट में बल्ला चल रहा है, तो दूसरी तरफ Baroda टीम भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धाकड़ प्रदर्शन कर रही है। जहां इस टीम ने क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं SMAT में, जहां इन सभी मैचों में टीम ने जीत की कहानी लिखने का काम किया है और इसके बाद Baroda टीम ग्रुप B के टॉप पर बनी हुई है।

Hardik Pandya ने SMAT में फिर मचाया अपने बल्ले से बवाल

*Hardik Pandya ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिर से की शानदार बल्लेबाजी।
*Tripura के खिलाफ हार्दिक ने 23 गेंदों का सामना करते हुए खेली 47 रनों की पारी।
*इस दौरान हार्दिक पांड्या ने Parvez Sultan के एक ओवर में बना डाले 28 रन ।
*Parvez Sultan के ओवर में हार्दिक ने मारे कुल चार छक्के और लगाए 1 चौका।

आप भी देखो Hardik Pandya की दमदार बल्लेबाजी

हाल ही में टीम के लिए खास पोस्ट शेयर किया था पांड्या ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)

रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में भी Baroda टीम का प्रदर्शन धाकड़ रहा था

जी हां, रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड नें भी Baroda टीम की कप्तानी क्रुणाल पांड्या ने की थी, इस दौरान भी टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा था। जहां टीम ने पहले राउंड में कुल 5 मैच खेले थे, जिसमें से टीम को 4 में जीत मिली थी और 1 मैच ड्रॉ रहा था। दूसरी ओर इस बार के IPL मेगा ऑक्शन में क्रुणाल पांड्या को RCB टीम ने अपने नाम किया है, जहां इस खिलाड़ी के लिए टीम ने 5 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की थी। वैसे क्रुणाल MI और LSG टीम से ये लीग खेल चुके हैं।

close whatsapp