2 ओवर में 41 रन क्या पड़े हार्दिक ने तो अपना आपा ही खो दिया, वीडिया दे रहा है गवाही

हार्दिक ने दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी में दो ओवर में 41 रन खर्चे हैं।

Advertisement

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 के जारी सीजन 43वां मैच आज 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में मुंबई ने टाॅस जीतकर मेजबान टीम दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं जब मुकाबले में दिल्ली की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो उस समय विरोधी टीम के कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खराब गेंदबाजी के बाद, अपना आपा खोते हुए आए हैं। तो वहीं इसको लेकर पांड्या की एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें हार्दिक का रिएक्शन देखने लायक है। साथ ही हार्दिक की इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें इंटरनेट पर हार्दिक पांड्या की ये वायरल वीडियो

https://twitter.com/Luckyytweets/status/1784175365336052002

दिल्ली ने मुंबई के सामने जीत के लिए रखा 258 रनों का लक्ष्य

तो वहीं मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य रखा है। मैच में दिल्ली ओर से आज शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है। सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर, टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई।

फ्रेजर ने ताबड़तोड़ अंदाज में 27 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली, तो पोरेल ने 36 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा शे होप ने 41 और ऋषभ पंत ने 29 रनों की पारी खेली। तो वहीं अंत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में 48* रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली मुंबई के सामने एक मजबूत टारगेट रखने में सफल रही।

हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि क्या पांच बार की चैंपियन मुंबई दिल्ली से मिले इस टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं?

Advertisement