Krunal Pandya Hardik Pandya

अपने भाई क्रुणाल की कप्तानी में खेलेंगे हार्दिक पांड्या, इस घरेलू टूर्नामेंट में आएंगे नजर

साल 2016 के बाद पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे हार्दिक पांड्या।

Hardik Pandya and Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya and Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को अपने भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए देखा जाएगा। सैयद मुश्ताक ट्रॉफी भारत का डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट है और इसमें दोनों भाई (हार्दिक & क्रुणाल) साथ में बड़ौदा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

बड़ौदा की टीम पिछले सीजन टूर्नामेंट की उपविजेता थी, ऐसे में हार्दिक चाहेंगे कि इस सीजन उनकी टीम चैंपियन बनकर सामने आए। हार्दिक पांड्या हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज में खेले थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक के अलावा कई और बड़े प्लेयर्स खेलते हुए दिखेंगे। टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस साल इस टूर्नामेंट में खेलेंगे।

ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रोमांच अपने चरम पर होगा। आखिरी बार हार्दिक पांड्या ने यह टूर्नामेंट साल 2016 में खेला था। इसके बाद से उन्होंने ज्यादा घरेलू क्रिकेट नहीं खेला, क्योंकि वे ज्यादातर समय भारतीय टीम के साथ रहे थे। वहीं, क्रुणाल पांड्या घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए टॉप परफॉर्मर रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

पिछले सीजन SMT में Krunal Pandya और उनकी टीम ने किया था शानदार प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी के पहले फेज में भी क्रुणाल पांड्या ने बड़ौदा की कप्तानी की थी। टीम ने पांच में से चार मैच जीते, जिसमें मुंबई के खिलाफ मिली जीत भी शामिल है। क्रुणाल पांड्या के लिए यह सीजन बल्ले से खास रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 पारियों में 367 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

पिछले सीजन क्रुणाल पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम के टॉप स्कोरर थे। हालांकि, फाइनल में पंजाब के हाथों बड़ौदा को हार मिली थी। इस साल यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू हो रहा है। बड़ौदा को गुजरात, उत्तराखंड, तमिलनाडु, त्रिपुरा, सौराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। अब देखना होगा कि बड़ौदा की टीम इस साल कैसा प्रदर्शन करती है।

close whatsapp