इंस्टाग्राम पर हार्दिक पांड्या ने खोले कपड़े, तो फैन्स ने कमेंट कर लिखा- 'छपरी' है ये तो - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंस्टाग्राम पर हार्दिक पांड्या ने खोले कपड़े, तो फैन्स ने कमेंट कर लिखा- ‘छपरी’ है ये तो

GYM सेशन का वीडियो शेयर करने पर Troll हुए हार्दिक पांड्या।

Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

हार्दिक पांड्या के लिए साल 2023 काफी खुशी और काफी गम वाला रहा, साथ ही 2023 में ये खिलाड़ी जमकर Troll भी हुआ। जहां साल 2023 में हार्दिक अपनी पुरानी टीम मुंबई में वापस आए और कुछ दिनों बाद कप्तान भी बन गए। साथ ही वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट उनको लंबा गम दे गई और अब वो फिट होने में लगे हैं लेकिन इस समय भी फैन्स इस खिलाड़ी को नहीं छोड़ रहे हैं।

फैन्स बोलते हैं हार्दिक पांड्या को धोखेबाज

हार्दिक पांड्या ने 2 सीजन के लिए गुजरात टीम की कप्तानी की थी, दोनों सीजन में टीम ने फाइनल खेला। 2022 के सीजन में टीम ने खिताब जीता, तो 2023 में GT को फाइनल में हार मिली। उसके बाद अचानक ये खिलाड़ी गुजरात टीम को छोड़ MI टीम में आ गया, बस उसी के बाद से फैन्स इस खिलाड़ी को धोखेबाज बोल रहे हैं। दूसरी GT टीम ने तरफ से बयान आया था, जिसमें कहा गया था कि हार्दिक खुद जाना चाहते थे और हमने भी उनको नहीं रोका।

ऐसी भी क्या मजबूरी थी, जो हार्दिक पांड्या को कपड़े उतारने पड़ गए

*GYM सेशन का वीडियो शेयर करने पर Troll हुए हार्दिक पांड्या।
*फैन्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा- IPL आ रहा है अब थोड़ी ना लगेगी चोट।
*तो कुछ फैन्स ने फिर से हार्दिक पांड्या को छपरी नाम से बुलाया है।
*वहीं कुछ रोहित शर्मा के फैन्स ने पांड्या को दी गंदी-गंदी गालियां।

हार्दिक पांड्या इस वीडियो को लेकर आ गए हैं फैन्स के निशाने पर

बेटे के साथ कुछ दिनों पहले क्यूट रील वीडियो की थी शेयर

अफगानिस्तान के खिलाफ कौन होगा टीम का कप्तान?

11 जनवरी से टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, जहां इस सीरीज में कुल 3 मैच होंगे। वहीं चोट के कारण हार्दिक पांड्या पहले ही सीरीज से बाहर हो गए हैं, तो सूर्यकुमार भी इस समय चोटिल हैं और वो भी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में सवाल ये उठता है कि टीम का कप्तान कौन होगा, साथ ही क्या 1 साल बाद रोहित की टी20 टीम में वापसी होगी और वो क्या टीम की कप्तानी करेंगे।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?