
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में भारत के कप्तान विराट कोहली ने आज अपने टेस्ट करियर का 21 वां शतक आज जड़ा. कप्तान कोहली ने आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डटकर मुकाबला किया. लेकिन हार्दिक पंड्या कोहली का साथ नहीं दे सके और अपनी लापरवाही की वजह से रन आउट हो गए. जिसकी वजह कोहली और पंड्या की साझेदारी टूट गई. पंड्या के रन आउट के बाद फैंस का गुस्सा पंड्या पर फूटने लगा.
दक्षिण अफ्रीका में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत के बल्लेबाज तेजी से गिर रहे थे लेकिन विराट कोहली हार्दिक पंड्या ने मिलकर टीम को संभाला और इसी दौरान कोहली ने अपना शतक पूरा किया कोहली के शतक के बाद टीम में काफी एनर्जी में आ गई. लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपना होश गवा दिया. और रन लेने के दौरान हार्दिक पंड्या बेड को अपनी बाएं हाथ मेंं लेकर दौड़ने लगे. लेकिन क्रीज पर पहुंचने वक्त बैठ पंड्या के हाथों में ही रह गया और वो रन ऑउट हो गए.
जहां एक ओर विराट कोहली मैच के दौरान शतक जड़कर फैंस की वाहवाही बटोर रहे हैं. वही हार्दिक पंड्या अपनी लापरवाही की वजह से आउट होकर फैंस की किरकिरी का सामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कोई हार्दिक पंड्या को लिख रहा है की पंड्या ‘बेन सटोक के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. तो कोई लिख रहा है इतनी अच्छी साझेदारी के दौरान हार्दिक पंड्या की लापरवाही की वजह से टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
इन ट्विटर अकाउंट पर देखिए कैसे हार्दिक पांड्या की हो रही है किरकिरी:
Hardik Pandya showed how you walk around a garden.#INDvSA
— Sunil- The Cricketer (@1sInto2s) January 15, 2018
For those comparing Hardik Pandya with Kapil Dev, Kapil was NEVER run-out in his Test career (184 innings).#SAvIND #INDvSA @vikrantgupta73
— CRICKET BUZZ (@Cricket86077976) January 15, 2018
For those comparing Hardik Pandya with Kapil Dev, Kapil was NEVER run-out in his Test career (184 innings).#SAvIND #INDvSA
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) January 15, 2018
Hardik pandya in dressing room right now #SAvIND pic.twitter.com/t5WC7LCS8o
— Bhangari Dada (@Bhangari_dada) January 15, 2018
Hardik pandya's run out may cost match 2 india…
Top order ne to nirash kua hi ab isne bhi….chiku my sympthy with u— PREM (@premkumardaiya) January 15, 2018
Sometimes Overconfidence is too dangerous !!
Pandya, we could not afford such a silly mistake from you. Hopefully you won't repeat it again.#INDvsSA #INDvSA #SAvIND @hardikpandya7 @sachin_rt pic.twitter.com/ucwCIHVxAK— Sachin Tendulkar FC (@SachinsLovers) January 15, 2018
Now Hardik pandya does not have Jadeja to blame for the Run Out. #SAvIND
— Glen Coelho (@glencoelho1985) January 15, 2018
Lazy n irresponsible @hardikpandya7 ? tail enders eka ?
— K I R A N (@TarakFanatic) January 15, 2018
जिस तरह से फैंस सोशल मीडिया पर पंड्या की किरकिरी कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान कोहली का गुस्सा हार्दिक पंड्या पर टूट सकता है. क्योंकि हार्दिक पंड्या की वजह से एक अच्छी और लंबी चल रही साझेदारी टूट गई. और डर यह भी है कि कहीं इसका नुकसान इस पूरे टेस्ट मैच में ना उठाना पड़े.