आईपीएल 2023: MI vs GT मैच से पहले हार्दिक पांड्या को लेकर रवि शास्त्री, भज्जी और श्रीसंत ने कही दिलचस्प बातें

रवि शास्त्री में मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस से अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

Advertisement

Hardik Pandya, Ravi Shastri, Harbhajan Singh and Sreesanth. (Image Source: BCCI-IPL/Starsports)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 16वें संस्करण का 57वां मुकाबला बेहद रोमांचक और देखने लायक होने वाला है, क्योंकि यह “राइवलरी वीक” का अंतिम मैच है, और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा के खिलाफ खड़े होंगे।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस (MI) के साथ की थी, और आज वह इसी टीम के खिलाफ फ्रेंचाइजी के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 12 मई को गुजरात टाइटंस (GT) का नेतृत्व करने मैदान में उतरेंगे। जारी आईपीएल 2023 के इस बड़े मुकाबले से पहले रवि शास्त्री ने कहा कि हार्दिक पांड्या के लिए यह इमोशनल घर वापसी होगी, जिन्होंने वानखेड़े में खेलकर स्टारडम हासिल की।

‘MI vs GT मैच रोमांचक होने वाला है’

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर कहा, “हार्दिक की घर वापसी इमोशनल होगी। वह उस मैदान पर MI के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच खेलेंगे, जहां उन्होंने स्टारडम हासिल किया था। हार्दिक अपनी टीम को मुंबई में मैच जीताकर बहुत कुछ साबित करना चाहेंगे। यह मैच वास्तव में दिलचस्प होगा, क्योंकि GT के लिए MI को उनके घर में हराना आसान नहीं होगा, और फिर MI अहमदाबाद में हार का बदला लेना चाहेगी और प्लेऑफ की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी।”

इस बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा: “MI को GT के खिलाफ अपना ए-गेम लाना होगा, क्योंकि गुजरात की गेंदबाजी लाइनअप बहुत मजबूत है। GT के पास राशिद खान, मोहम्मद शमी और अन्य बेहतरीन गेंदबाज हैं। वहीं दूसरी ओर, मुंबई का गेंदबाजी अटैक कमजोर है और वे 200 से अधिक रन लुटा रहे हैं। हां, मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन बार 200 से अधिक के टोटल का पीछा किया है, लेकिन औसत का नियम पकड़ में आ सकता है। साथ ही, इस मैच में टॉस बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, अगर मुंबई टॉस हारती है, तो उनके लिए मैच जीत पाना कठिन होगा।”

वहीं दूसरी ओर, भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने कहा: “MI और GT के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा। MI वानखेड़े में खेल रहे हैं, और वे इस मैच में अपनी पिछली बड़ी जीत के दम पर उतरेंगे। दूसरी ओर, हार्दिक GT की शानदार कप्तानी कर रहे हैं, और साथ ही GT का टीम मैनेजमेंट काफी अच्छी तैयारी के साथ टीम को मैदान पर उतारता है। यह टीम फैमिली इकोसिस्टम में रहती है, और इस स्थिति में जीतना आसान होता है।”

Advertisement