गुजरात टाइटन्स ने रोड शो के जरिए राजस्थान टीम को चिढ़ाया

IPL ट्रॉफी के साथ गुजरात टीम ने निकाला रोड शो।

Advertisement

(Photo Source: Twitter)

गुजरात टीम ने आईपीएल के डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम कर लिया, हार्दिक की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में राजस्थान को हराया और साबित कर दिया कि क्यों वो पूरे सीजन के दौरान नंबर वन टीम थी।

Advertisement
Advertisement

मजेदार नहीं हुआ फाइनल मुकाबला

इस बार का IPL पूरे 2 महीने चला था, लेकिन फाइनल मुकाबला ज्यादा मजेदार नहीं रहा और राजस्थान ने सिर्फ 130 रन बनाए। वहीं इस स्कोर को गुजरात ने आसानी से अपने नाम कर लिया।

गुजरात टीम ने निकाला रोड शो

*IPL ट्रॉफी के साथ गुजरात टीम ने निकाला रोड शो।
*इस दौरान गुजरात की पूरी टीम बैठे हुई थी ओपन बस में।
*अहमदाबाद में टीम ने ट्रॉफी के साथ निकाला ये रोड शो।
*इस दौरान फैन्स देखने आए थे टीम के सभी खिलाडियों को।

राशिद खान ने शेयर किया ये वाला वीडियो

गुजरात के कप्तान ने भी सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

फाइनल में कप्तान हार्दिक ने किया कमाल

राजस्थान के खिलाफ हुए फाइनल में मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने काफी शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने गेंदबाजी के दौरान राजस्थान के 3 अहम बल्लेबाजों को आउट किया और राजस्थान को मुकाबले में पहले ही कमजोर कर दिया था।

हार्दिक पांड्या ने बताई अपनी दिल की बात

दूसरी ओर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी दिल की बात साझा की, जहां हार्दिक ने कहा कि अब वो टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं और इसके लिए वो काफी कड़ी मेहनत करेंगे। हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है।

Advertisement