बिना कप्तानी किए हार्दिक को मिला महान कप्तान का दर्जा, खुद गैरी कर्स्टन ने दिया यह बयान

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपये में हार्दिक पांड्या को रिटेन किया है।

Advertisement

Hardik Pandya and Gary Kriesten (Photo by Getty Images)

2015 से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पावर-हिटर और एक शानदार ऑलराउंडर के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाने के बाद, हार्दिक पांड्या आगामी सीजन में पहली बार किसी आईपीएल टीम का नेतृत्व करेंगे। मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा उन्हें रिटेन नहीं करने के बाद, अहमदाबाद फ्रैंचाइजी ने छोटे पांड्या को 15 करोड़ रुपये में साइन किया है और उन्हें कप्तान भी बनाया है।

Advertisement
Advertisement

गैरी कर्स्टन, जो अहमदाबाद के मेंटोर और बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करेंगे, उन्होंने बताया कि फ्रैंचाइजी ने अपने कप्तान के रूप में ऑलराउंडर को क्यों चुना। हार्दिक पांड्या वर्तमान में अपनी पीठ की मौजूदा चोट से उबर रहे हैं जिसने उन्हें पिछले दो आईपीएल सत्रों में परेशान किया था। उन्होंने टी-20 विश्व कप के दौरान भी ज्यादा गेंदबाजी नहीं की और उसके बाद से वह भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे हैं।

बिना देखे ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ कर रहे हैं गैरी कर्स्टन

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गैरी कर्स्टन ने कहा कि, “मैंने जो सुना है वह यह है कि वह टीम में शामिल होने के लिए इच्छुक है। मैंने जो सुना है, वह कप्तान के नजरिए से टीम के मिश्रण में आने के लिए उतावला है। हमारे लिए इस तरह के कौशल के साथ एक खिलाड़ी का होना बहुत ही रोमांचक है, जो हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।”

अपने करियर में 92 आईपीएल मैच खेल चुके हार्दिक को लेकर कर्स्टन ने ये भी कहा कि, “वह एक युवा, नया कप्तान है और वह एक नेता के रूप में आने और यह दिखाने के लिए प्रेरित होगा कि वह इस स्तर पर क्या करने में सक्षम है। वह एक महान कप्तान हैं, एक उच्च कलाकार हैं, और वह वास्तव में अभी से काफी प्रेरित हैं।”

वहीं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने राशिद खान को लेकर कहा कि, “राशिद ने पूरी दुनिया में अपनी अहमियत साबित की है। मैंने अभी तक उनके साथ काम नहीं किया है, लेकिन मैं उनसे कई बार मिल चुका हूं। उसे मैदान पर देखकर लगता है कि वह एक प्रतिस्पर्धी युवा है और वह जिस फ्रेंचाइजी में खेलता है, उसके लिए अच्छा करना चाहता है।”

Advertisement