पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री के मुरीद हुए हैरिस रउफ, तारीफ में कह दी बड़ी बात

हैरिस ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 दिसंबर से शुरू हुए पहले टेस्ट मुकाबले मे टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है।

Advertisement

Haris Rauf and Ravi Shastri (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले 12 महीनों में बहुत नाम कमाया है, खासकर क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में। वह अक्सर अपनी तेज और उछाल भरी गेंदों से बड़े से बड़े बल्लेबाज को परेशान करने का दम रखते हैं।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं अब हैरिस रउफ ने भारतीय टीम के पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी रवि शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। हैरिस ने अपने करियर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए कहा कि शास्त्री ने मुझे भारतीय टीम के लिए एक नेट गेंदबाज के रूप में बुलाया था।

रउफ ने शास्त्री को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि Crickwick के साथ अपने एक ताजा इंटरव्यू में अपने करियर के पुराने दिनों को याद करते हुए हैरिस रउफ ने रवि शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। रउफ ने कहा अक्सर उनसे (रवि शास्त्री) से मुलाकात होती है और वो कहते हैं अरे यार एक नेट बॉलर जैसे तुम हमारे पास आए थे।

और आज जिस तरीके तुम विश्व क्रिकेट में गेंदबाजी कर रहे हो, तुम्हारा एक बड़ा नाम है। हम जब भी तुमको देखते हैं तो हमें काफी खुशी मिलती है। रउफ ने आगे कहा कि, तो उन्हें सारा पता है और विराट भाई भी काफी तारीफ करते हैं कि तुम एक समय नेट बाॅलर भी थे। पर वे (शास्त्री) जानते है कि मैं कहां से आया हूँ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवि शास्त्री ने टीम के अभ्यास के लिए रउफ को एक नेट गेंदबाज के रूप में बुलाया था। गौरतलब है कि शास्त्री उस समय टीम इंडिया के हेड कोच थे। उस समय उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल को नेट में गेंदबाजी की थी।

बता दें कि उस साल हैरिस रउफ ने मेलबर्न स्टार्स के लिए बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया था और रउफ के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर रवि शास्त्री ने उन्हें टीम इंडिया के लिए एक नेट गेंदबाज के रूप में बुलाया था। उस समय रउफ इतने प्रसिद्ध नहीं लेकिन आज वर्ल्ड क्रिकेट में हैरिस रउफ के नाम से हर कोई वाकिफ है।

Advertisement