‘मुझे नहीं लगता कि उसने कुछ नया किया है’- दीप्ति शर्मा के सपोर्ट में बोली हरमनप्रीत

मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया किया है- हरमनप्रीत कौर

Advertisement

Harmanpreet Kaur & Deepti Sharma (Image Source: Twitter)

इस समय दीप्ति शर्मा का नाम सोशल मीडिया काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। दरअसल लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी कर रही चार्लोट डीन को दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग तरीके से आउट कर भारत को जीत दिलाई। इंग्लैंड के फैंस को दीप्ति शर्मा का ये रन आउट करना फैंस को पसंद नहीं आया और इसके लिए इंग्लिश फैंस और क्रिकेटर्स ने उनकी काफी आलोचना भी की।

Advertisement
Advertisement

लेकिन इन सब के बीच भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा को फुल सपोर्ट किया। मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दीप्ति ने नियमों के खिलाफ जाकर कुछ नहीं किया है। मांकडिंग पर बात करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा ‘मुझे लगा कि आप पहले उन 9 विकेट के बारे में भी बात करेंगे जो हमने लिए थे। वो विकेट भी लेना आसान नहीं था। यह खेल का हिस्सा है।

मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया किया है। यह आपकी जागरूकता को दर्शाता है कि बल्लेबाज क्या कर रहे हैं। मैं अपने खिलाड़ियों का समर्थन करूंगी, उसने नियमों के बाहर कुछ नहीं किया है। दिन के अंत में एक जीत एक जीत है और हम इसे ले लेंगे।’

क्या है पूरा मामला?

44वें ओवर में जब दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थी तब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें चार्लोट डीन को मांकडिंग रन आउट करने का इशारा दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चार्लोट डीन ने 80 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली, उनकी इस पारी से इंग्लैंड मैच में वापसी करते हुए दिखा था। वह इस तरह आउट होने के बाद काफी निराश दिखी और मैदान पर ही रोती हुई दिखी।

हरमनप्रीत ने की झूलन गोस्वामी की तारीफ

हरमनप्रीत कौर ने झूलन गोस्वामी की भी जमकर तारीफ की और यह भी कहा कि महान क्रिकेटर ने उनके कठिन समय के दौरान उनका समर्थन किया था। कौर ने कहा कि, “जब मैंने डेब्यू किया तो वह कप्तान थी। मैच से पहले मैंने उनसे कहा था कि जब भी मैं अपने सबसे अच्छे समय से गुजर रहा होता हूं, तो कई लोगों ने मेरा समर्थन किया। लेकिन मेरे बुरे समय में वह हमेशा मेरा साथ देने वाली थीं।”

Advertisement