हरमनप्रीत ने लिया ऐसा कैच जिसे देख जडेजा भी भूल जाएंगे अपना कैच
अद्यतन - मार्च 29, 2018 6:02 अपराह्न

मुंबई में महिला टी-20 ट्राई सीरीज खेला जा रहा है. महिला क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज के अंतिम मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को हराकर जीत दर्ज की है. ट्राई सीरीज में भारतीयमहिला क्रिकेट टीम गेंदबाजी और फील्डिंग में कमजोर नजर आई थी. मगर इस ट्राई सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार पारी खेलते हुए अपना जीत दर्ज किया.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 107 रनों पर ही इंग्लैंड की महिला टीम को ढेर कर दिया. इस जीत में अहम भूमिका भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इंग्लैंड को कम स्कोर पर ढेर करने में अनुजा पाटिल और बाकी गेंदबाज के साथ साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर का शानदार कैच रहा है. हरमनप्रीत कौर ने दौड़ते हुए एक हाथ से शानदार कैच लिया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
VIDEO: @ImHarmanpreet pulls out a one-handed stunner. Running in from long-off the Indian captain took a blinder diving full stretch in the @paytm #T20I against England. This one's to be watched over and over again! –https://t.co/ZW81KxS5ld
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 29, 2018
इंग्लैंड की टीम की पारी के दौरान 17 वां ओवर में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट खोकर 102 रन बना चुकी थी भारतीय खिलाड़ी अनुजा पाटिल की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड की बल्लेबाज हेजल ने सामने से एक लंबा हवाई शॉट्स खेला मगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तेजी से दौड़ते हुए डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया. हरमनप्रीत कौर का यह कैच देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया.
हरमनप्रीत के शानदार कैच के बाद इंग्लैंड की टीम 8 विकेट खोकर 102 रन बना चुकी थी. हरमनप्रीत कौर के इस कैच को देखकर कई साल पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अजय जडेजा का लिया हुआ डाइव कर करके कैच लोगो को याद आ गया. जडेजा ने 1992 में हुए वर्ल्ड कप में एलन बॉर्डर का ऐसा ही कैच लिया था. जिसके बाद अजय जडेजा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और उनके उस कैच को लोग आज भी याद करते हैं.