अगर भविष्य में मेरी बायोपिक को लेकर कोई प्रस्ताव आता है तो मैं उस पर विचार करूंगी: हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर का कहना है कि वह अपनी बायोपिक की संभावना के बारे में सोच सकती हैं।

Advertisement

Harmanpreet Kaur (Image Source: BCCI)

भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि महिला क्रिकेटरों की बायोपिक्स युवा लड़कियों को क्रिकेट को करियर के रूप में अपनाने मे मददगार साबित हो सकती है। साथ ही उनका मानना है कि, इस तरह की बायोपिक्स लड़कियों को खेल के प्रति प्रेरित करने का काम भी करती है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर ने कोलकाता में एक फैशन शो में भाग लेने के दौरान अपनी बायोपिक को लेकर बड़ा दिया है। साथ ही हरमनप्रीत कौर ने अपनी बायोपिक के बनने को लेकर भी बड़ा संकेत दिया है।

बता दें कि हरमनप्रीत कौर ने बायोपिक फिल्मों का समर्थन करते हुए बायोपिक फिल्म शाबाश मिठू का हवाला भी दिया। और बताया कि कैसे बायोपिक का युवा पीढ़ी पर प्रभाव पड़ता है। शाबाश मिठू के बारे में बताएं तो यह फिल्म पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर और कप्तान मिताली राज को समर्पित है। इस फिल्म में मिताली का रोल बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने निभाया है।

हरमनप्रीत कौर ने कही ये बड़ी बात

कोलकाता में एक फैशन शो में हरमनप्रीत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि शाबाश मिठू जैसी फिल्म युवा लड़कियों को क्रिकेटर बनने या अन्य खेलों को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करती है। हम जानते हैं कि अपने सपनों को साकार करने के पीछे कितनी मेहनत लगती है।

इसके अलावा हरमनप्रीत ने कहा कि, ऐसी फिल्में भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में मदद करती हैं। माता-पिता की सोच बदली है। महिलाएं अब खेलों को करियर के रूप में अपना सकती हैं। अगर आप इसमें कामयाब होती हैं तो इसमें पैसा और प्रसिद्धि है। और इसके लिए महिला खिलाड़ियों के लिए स्वीकृति काफी हद तक बढ़ी है।

वहीं जब इस शो में हरमनप्रीत की बायोपिक को लेकर एक पत्रकार ने सवाल किया तो हरमनप्रीत ने जबाव दिया कि अगर भविष्य में कोई प्रस्ताव आता है तो मैं उस पर विचार करूंगी। लेकिन अभी तक, मैंने वास्तव में इसके बारे में नहीं सोचा है।

Advertisement