शाहिद अफरीदी की हुई पाकिस्तान टीम से छुट्टी, हारुन रशीद को बनाया गया नया चीफ सिलेक्टर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाहिद अफरीदी की हुई पाकिस्तान टीम से छुट्टी, हारुन रशीद को बनाया गया नया चीफ सिलेक्टर 

हारुन रशीद ने पाकिस्तान के लिए साल 1977 से लेकर 1983 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। 

Shahid Afridi and Haroon Rasheed (Image Credit- Twitter)
Shahid Afridi and Haroon Rasheed (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज मंगलवार 23 जनवरी को पूर्व पाकिस्तानी खिलाडी हारुन रशीद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया चीफ सिलेक्टर नियुक्त कर दिया है। बता दें कि इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी द्वारा एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में शेयर की गई है।

गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और बूम-बूम अफरीदी के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी को पाक टीम का नया अंतरिम चीफ सिलेक्टर तब बनाया था, जब नजम सेठी ने नए पीसीबी प्रमुख की कुर्सी संभाली थी।

अफरीदी को ये जिम्मेदारी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दौरान दी गई थी। लेकिन अब उनकी जगह पूर्णकालिक चीफ सिलेक्टर हारून रशीद को बना दिया गया है। बता दें कि अफरीदी को ठीक से कुछ टीम चुन पाते कि उससे पहले ही उन्हें चीफ सिलेक्टर के पद से हटा दिया गया है।

पीसीबी प्रमुख ने दी जानकारी

बता दें कि पाक टीम की सिलेक्शन कमेटी में हारुन रशीद के अलावा पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज राव इफ्तिकार अंजुम और वर्ल्ड फेमस ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक भी शामिल हैं। तो वहीं हारुन की नियुक्ति पर पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने एनडीटीवी के एक कोट के अनुसार कहा, हारुन ने अब मैनेजमेंट समिति से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि हम हितों का टकराव नहीं चाहते और अब वह एक मुख्य चयनकर्ता हैं।

जाने कौन हैं हारुन रशीद

बता दें कि हारून रशीद का पूरा नाम हारून रशीद दार है, जिन्होनें पाकिस्तान के लिए 1977 से लेकर 1983 तक क्रिकेट खेला था। वह पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा वह 1979 वर्ल्ड कप सेमिफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा भी थे, पर उस मुकाबले में पाक टीम वेस्टइंडीज के हाथों हार गई थी।

तो वहीं पाकिस्तान टीम के लिए चीफ सिलेक्टर बनने से पहले हारुन पाक टीम के लिए मैनेजर, जूनियर और सीनियर टीम के हेड कोच की भूमिका में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह पिछले साल पाक टीम के हाई परफाॅर्मेंस सेंटर के डायरेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं।

close whatsapp