RCB की तिकड़ी को हरप्रीत बरार ने खास गुरुमंत्र की मदद से किया था आउट - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB की तिकड़ी को हरप्रीत बरार ने खास गुरुमंत्र की मदद से किया था आउट

IPL-14 के पहले फेज में RCB के खिलाफ हरप्रीत बरार ने तीन अहम विकेट अपने नाम किए थे।

Harpreet Brar. (Photo Source: IPL/BCCI)
Harpreet Brar. (Photo Source: IPL/BCCI)

पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑफ स्पिनर हरप्रीत बरार आईपीएल-14 के पहले फेज में शानदार प्रदर्शन कर काफी चर्चा में रहे थे। हरप्रीत बरार ने IPL के पहले फेज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एक मैच में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ियों का विकेट चटकाया था और उस मैच में चार ओवरों में 19 रन देकर तीन अहम विकेट हासिल करने के अलावा बल्ले से भी 25 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके इसी ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से पंजाब किंग्स वो मैच जीतने में कामयाब रही थी।

हरप्रीत बरार पिछले दो सालों से PBKS के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन इस दौरान उन्हें केवल चार मैच खेलने को मिले हैं। हाल ही में एक क्विज के दौरान जब उनसे उसी मैच को लेकर कुछ सवाल पूछे गए तो हरप्रीत बरार ने मजेदार अंदाज में सभी सवालों का जवाब दिया। क्विज के दौरान जब उनसे विराट कोहली के विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “कोहली के रूप में पहला विकेट लेना अपने आप में बड़ी बात है। मैंने इसके बारे में सपने में भी नहीं सोचा था। हालांकि, उससे पहले उन्होंने मेरी दो गेंदों पर बड़े शॉट जरूर खेले थे लेकिन अगले ही गेंद पर मैंने उन्हें आउट कर दिया।”

कैसे अनिल कुंबले की सलाह से बदल गई हरप्रीत बरार की जिंदगी

25 वर्षीय इस गेंदबाज ने बाद में अपने कोच अनिल कुंबले की खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि कैसे कुंबले की सलाह से उन्होंने तीन बड़ी मछलियों को अपने जाल में फंसाया। बरार ने कहा कि “ये मेरा पंजाब किंग्स के लिए चौथा मैच था। मैं पिछले दो सालों में टीम के लिए सिर्फ तीन मैच खेल पाया था लेकिन उसमें मुझे कोई विकेट प्राप्त नहीं हुआ था। इसी वजह से मैं उस मैच से पहले काफी घबराया हुआ था लेकिन मैच से पहले अनिल कुंबले ने कुछ ऐसी बातें बताई जिससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया था।”

बरार ने दिग्गज स्पिनर के प्रेरणादायक शब्दों के बारे में कहा कि “अनिल कुंबले के दिल में स्पिनरों के लिए अलग जगह है। मैच से पहले जब मैं अभ्यास कर रहा था तो वो मेरे पास आए और कहा कि सिंपल रहो और अपने बेसिक्स पर ध्यान दो।”

close whatsapp