RCB-कोहली वाली अधूरी वीडियो दिखाने पर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने की पीटीआई की जमकर आलोचना, पढ़ें बड़ी खबर

काफी तेजी से वायरल हो रही है ये वीडियो

Advertisement

Harsha Bhogle. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) माॅडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। हर प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कोहली की फिटनेस कमाल की है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं आज 19 फरवरी को न्यूज एजेंसी पीटीआई ने हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) की एक वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें वाॅयस ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर भोगले विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा कहते हुए नजर आ रहे है, जिसे देख हर कोहली फैंस उनसे नाराज हो जाए।

इस वीडियो में भोगले कहते हैं विराट कोहली एक बेहतरीन उदाहरण है, कोहली भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और लोग उम्मीद करते हैं कि वे आउट नहीं होंगे। लेकिन जब वे आरसीबी के लिए खेलने जाते हैं तो एक समय बाद उनका आउट होना टीम के हित में हो सकता है। क्योंकि जो खिलाड़ी उनके आउट होने के बाद आएगा, हो सकता है वो शायद 6 गेंदों में 20 रन बनाए।

दूसरी ओर, अब इस वीडियो पर हर्षा भोगले का रिएक्शन सामने आया है। भोगले ने PTI द्वारा शेयर इस वीडियो की आलोचना करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा- यह उस बात का उदाहरण जिसके बारे में मैं बात कर रहा था। लेकिन ये वीडियो उस पाॅइंट से ठीक पहले काट दी गई है जब मैंने कहा था कि विराट कोहली हर फाॅर्मेट में खेलने में सक्षम हैं।

लेकिन मैं इस बात प्रकाश डाल रहा था कि महानतम खिलाड़ियों को भी एडजस्ट करते रहने पड़ता है। मुझे यकीन हैं PTI न्यूज आप इससे बेहतर कर सकते हो। इस तरह की चुनिंदा रिपोर्टिंग से कोई भी अपने विचार नहीं व्यक्त कर पाएगा। क्या आप पूरी वीडियो को बाहर डाल सकते हैं।

देखें हर्षा भोगले का यह ट्वीट

Advertisement