IPL 2022: हर्षा भोगले ने बताए दो खिलाड़ियों के नाम जिनके ऊपर मेगा ऑक्शन में बरसेंगे पैसे

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बंगलौर में होगा।

Advertisement

Harsha Bhogle. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा, जिसमें सभी प्रतिभागी टीमें ऑक्शन टेबल पर एक-दूसरे से आगे निकलने की उम्मीद कर रही हैं। इस बीच, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15 वां संस्करण 10-टीमों के बीच खेला जाएगा। जिसमें दो नई फ्रेंचाइजी – लखनऊ और अहमदाबाद शामिल होंगी।

Advertisement
Advertisement

ऑक्शन से पहले भारत और दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराकर उत्साह दिखाया है। इस बीच, अनुभवी क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने दो खिलाड़ियों को चुना है, जिनसे दो दिवसीय ऑक्शन में बड़ी रकम मिलने की उम्मीद है और वो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तमिलनाडु के उभरते हुए बल्लेबाज शाहरुख खान हैं।

हर्षा भोगले ने दोनों युवा बल्लेबाजों की जमकर की तारीफ

क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान हर्षा भोगले ने कहा कि, “ईशान किशन, क्योंकि वह एक भारतीय खिलाड़ी, बाएं हाथ के, विकेटकीपर,जो टॉप आर्डर में बल्लेबाजी कर सकता है, वह तीन बॉक्स हैं जिन्हें आप ढूंढ रहे हैं।” शाहरुख की प्रशंसा करते हुए, हर्षा ने कहा कि तमिलनाडु का क्रिकेटर बड़ा है और यूसुफ पठान की तरह लगता है और यह भी कहा कि वह क्रीज पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की क्षमता रखता है जैसे यूसुफ अपने प्राइम में किया करते थे।

भोगले ने कहा कि, “मैं उससे इस साल वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा हूं, उनके अंदर एक स्पार्क है और उसे क्रीज पर एक बड़ी उपस्थिति मिली है। वह काफी बड़ा है, थोड़ा युसूफ पठान जैसा है। आप जानते हैं, युसूफ पठान जब बल्लेबाजी करते थे, तो क्रीज पर उपस्थिति अलग रहती थी, और वही मुझे अब शाहरुख खान में थोड़ा सा लगता है।

बता दें कि इससे पहले ईशान किशन 2018 से अब तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे वहीं अगर शाहरुख खान की बता करें तो उन्हें पिछले साल पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 5.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था और उन्होंने पिछले सीजन कुल 11 मैच खेले थे।

Advertisement