Harsha Bhogle ने दी फिल्म Ghoomar पर अपनी प्रतिक्रिया, Amitabh और Abhishek Bachchan ने ऐसे किया रिएक्ट

Harsha Bhogle ने कहा कि, फिल्म Ghoomar में अभिषेक बच्चन, जो वह कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisement

Harsha Bhogle, Abhishek Bachchan And Saiyami Kher (Photo Source: Twitter)

फेमस क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक आर बाल्की द्वारा निर्देशित बॉलीवुड मूवी (Bollywood Movie) ‘घूमर’ (Ghoomar) पर अपना रिव्यू शेयर किया है। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर (Saiyami Kher) स्टारर फिल्म ‘घूमर’ 18 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शबाना आज़मी (Shabana Azmi) और अंगद बेदी (Angad Bedi) ने भी फिल्मों में दो प्रमुख किरदार प्ले किया है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, फिल्म घूमर एक महिला क्रिकेटर की कहानी है, जो एक दुर्घटना में अपना हाथ खो देती है और फिर भी भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम में वापस आने के लिए कड़ी मेहनत करती है। बता दें इस फिल्म में सैयामी खेर ने महिला क्रिकेटर और अभिषेक बच्चन ने क्रिकेट कोच की भूमिका निभाई है, जो पैराप्लेजिक खिलाड़ी से मिलने के बाद उसका जिंदगी बदल देता है। दरअसल स्पोर्ट्स ड्रामा “घूमर” फ़िल्म की सराहना फ़िल्म पत्रकार तो कर ही रहे हैं, लेकिन इसके साथ साथ क्रिकेट जगत के हस्ती भी कर रहे हैं।

कई क्रिकेटर्स व कमेंटेटर्स ने तो सोशल मीडिया पर घूमर की प्रशंसा की है। जिनमें से एक कमेंटेटर हर्षा भोगले भी शामिल हैं, उन्होंने आर बाल्की की फिल्म घूमर की जमकर तारीफ की है। उन्हें यह फिल्म इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने लोगों से फ़िल्म को देखने की भी रिक्वेस्ट की है। बता दें हर्षा भोगले ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, मैं हाल ही में एक फिल्म देखने गया था, मैं उत्साह और झिझक के साथ गया था। यह सिर्फ सैयामी नहीं है, एक एक्ट्रेस हैं, लेकिन वह एक रियल क्रिकेटर भी हैं।

बाकी लोग किरदार कैसा निभाते हैं इसे लेकर डाउट था- हर्षा भोगले

इसलिए उन्हें लेकर कभी कोई शक नहीं था, हालांकि बाकी लोग किरदार कैसा निभाते हैं इसे लेकर डाउट था। सैयामी का किरदार कैरेक्टर को ऊपर लेकर जाता है। फिर अभिषेक बच्चन थे, जो वह कोच की भूमिका निभा रहे हैं। कई बार एक कोच होता है जो आपको मोटिवेट करने की कोशिश करता है। चाहे वह कठिन तरीका हो या नरम तरीका हो। जिस तरह से अभिषेक बच्चन ने दोनों को अपने किरदार में ढाला है वह मुझे बहुत पसंद आया। दरअसल मैं अभिषेक के किरदार में कुछ क्रिकेटरों को पहचान सकता हूं, लेकिन मैं इसका फैसला आप पर छोड़ना चाहूंगा।

वहीं हर्षा भोगले की इस ट्वीट पर बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन ने रिएक्ट किया है। बता दें अमिताभ बच्चन ने हर्षा भोगले के प्रति आभार व्यक्त किया है। अपने इंस्टाग्राम वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, “मेरा आभार हर्षा भोगले जी। वहीं दूसरी ओर, अभिषेक बच्चन ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि, यह अद्भुत है। बहुत बहुत धन्यवाद @bhogle_harsha जी।” बता दें घूमर’ में क्रिकेटर का किरदार निभा रही सैयामी खेल ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने किरदार के लिए टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी में से एक युवराज सिंह की कैंसर से लड़ाई से प्रेरणा ली। उनकी क्रिकेटर से मुलाकात फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी।

यहां पढ़ें: Aakash Chopra ने Prithvi Shaw को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- जब सब कुछ सही चल रहा था तो….

Advertisement