ईशान-चहल-अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाने जाने पर हर्षा भोगले ने कहा- “जब जडेजा और गांगुली ऐसा कर सकते हैं, तो ये स्टार्स क्यों नहीं?”

युजवेंद्र चहल भी BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में जगह बनाने में असफल रहे।

Advertisement

Harsha Bhogle, Shreyas Iyer and Ishan Kishan. (Image Source: BCCI)

भारत के जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने हाल ही में 2023-24 सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अपना मत शेयर किया है। BCCI के अनुरोध, सख्त रुख और औपचारिक बातचीत को ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने गंभीरता से लिया और दोनों ने इसकी कीमत चुकाई, क्योंकि उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया।

Advertisement
Advertisement

वहीं, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची में जगह बनाने में असफल रहे। अब इस पर अपनी राय देते हुए हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने BCCI का पक्ष लेते हुए टीम इंडिया के इन तीन बड़े सितारों के लिए एक मैसेज शेयर किया है।

Harsha Bhogle ने BCCI के फैसले का समर्थन किया

हर्षा भोगले ने X पर लिखा: “BCCI द्वारा हाल ही में जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स पर मेरे विचार इस तरह हैं। यह खिलाड़ियों के लिए एक बहुत ही सख्त मैसेज है और भारतीय क्रिकेट को सबसे आगे रखता है। अगर आपके अंदर रेड-बॉल क्रिकेट के लिए लालसा है और आप भारत के लिए खेलना चाहते हैं, तो आपको वापस जाकर घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए, यदि आप फिट हैं। मैं BCCI को प्रथम श्रेणी क्रिकेट स्तर पर भी उतना ही कड़ा रुख अपनाते हुए देखना चाहूंगा।”

हर्षा भोगले ने अपने पोस्ट में आगे लिखा: “हो सकता है कि आपको रेड-बॉल क्रिकेट में अपना भविष्य या अपनी खुशी नहीं नजर आ रही हो, और आप पूरी तरह से व्हाइट-बॉल क्रिकेट के खिलाड़ी बनना चाहते हैं। इस स्थिति में, आपको अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और अपने राज्य के लिए मुश्ताक अली और विजय हजारे में खेलना चाहिए, जो आपको अलग-अलग आयु वर्ग में तैयार करता हैं।

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दोनों बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि वे घरेलू क्रिकेट में बहुत सारे रन बनाएंगे और राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष करेंगे। बड़े-बड़े क्रिकेटरों ने ऐसा ही किया है, चाहे सौरव गांगुली हों या वीवीएस लक्ष्मण या फिर जडेजा या अनिल कुंबले। अगर युजवेंद्र चहल भी वापसी करे, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। मुझे तेज गेंदबाजी कॉन्ट्रैक्ट का विचार बहुत पसंद आया है। हमें उन्हें मैनेज करना होगा और हमारे पास बहुत सारी रोमांचक प्रतिभाएं हैं।”

यहां देखिए हर्षा भोगले की X पोस्ट

Advertisement