श्रेयस अय्यर के शतक जड़ने के बाद हर्षा भोगले का छह साल पुराना ट्वीट क्यों वायरल हो रहा है

डेब्यू पर शतक जड़ते हुए श्रेयस अय्यर ने टेस्ट करियर का आगाज शानदार तरीके से किया।

Advertisement

Shreyas Iyer. (Photo Source: BCCI)

श्रेयस अय्यर ने अपने टेस्ट करियर का आगाज शानदार तरीके से किया है, अपने डेब्यू मैच में शतक जड़कर उन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। इसी बीच हर्षा भोगले द्वारा किया गया अय्यर पर छह साल पुराना एक ट्वीट सामने आया है। ट्वीट में, भोगले ने कहा कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास एक्स-फैक्टर था और वह भविष्य में शानदार खिलाड़ी बनकर सामने आने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement

हर्षा भोगले ने 23 अगस्त 2015 को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनको लेकर ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “मैं अब श्रेयस अय्यर के करियर को करीब से देखूंगा। उनके अंदर कुछ अलग प्रतिभा है और वह अभी भी बहुत छोटा है।”

यहां देखिए हर्षा भोगले का वह ट्वीट

मुश्किल परिस्थिति में आया श्रेयस का शतक

पहली पारी में श्रेयस अय्यर जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब मेजबान टीम शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में अपना विकेट जल्दी गंवा चुकी थी। अय्यर ने 171 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। उनकी इस शतकीय पारी के बदौलत भारत ने 111.1 ओवर में बोर्ड पर 345 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी भी की।

टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना था: श्रेयस अय्यर

काफी समय तक टी-20 और वनडे क्रिकेट खेलने के बाद, अय्यर को टेस्ट में खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। उन्होंने अपने खेल करियर के शुरुआती दौर में पर्याप्त आत्मविश्वास देने के लिए सूर्यकुमार यादव की भी सराहना की।

शतक जड़ने के बाद अय्यर ने कहा कि, “टेस्ट क्रिकेट खेलना हमेशा से मेरा सपना था लेकिन चीजें दूसरी तरह से चली गई और मैंने टी-20, एकदिवसीय और अब टेस्ट क्रिकेट खेला। टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने में बहुत खुशी होती है। मैं इससे बेहतर कुछ नहीं मांग सकता था।”

उन्होंने आगे कहा कि, “कानपुर स्टेडियम वास्तव में मेरे लिए भाग्यशाली रहा है। मेरा पहला रणजी सीजन सूर्यकुमार की कप्तानी में था और मैं अपनी पहली चार पारियों के बाद मेरा समर्थन करने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि मुझे लगा था कि मैं टीम से बाहर हो जाऊंगा।”

Advertisement