जानिए आखिर क्यों हर्षल पटेल की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर

हर्षल पटेल ने IPL 2021 के सीजन में सर्वाधिक विकेट हासिल किए थे।

Advertisement

Harshal Patel. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आयोजित हुआ था। जिसमें 600 खिलाड़ियों खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसमें से सिर्फ 204 खिलाड़ियों को ही खरीदार मिले जिनमें केवल 67 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर खूब पैसे बरसाए। उनमें से एक भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी हैं।

Advertisement
Advertisement

इस तेज गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने एक कड़ी बोली के बाद 10.75 करोड़ रुपए की भारी रकम में अपने खेमें में शामिल किया है। हर्षल पटेल मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इस गेंदबाज ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर को काफी प्रभावित किया है। गावस्कर के मुताबिक उनके लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में जितनी महंगी बोली लगी है वह उसके हकदार हैं।

हर्षल पटेल की गेंदबाजी में सुधार हुआ है- गावस्कर

सुनील गावस्कर ने 31 वर्षीय की तारीफ करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि “हर्षल नीलामी में कमाए गए एक-एक पैसे के हकदार हैं। उन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। हर्षल के बारे में अच्छी बात यह है कि उन्होंने कैसे खुद को पहले से बेहतर बनाया है। हर्षल पहले ऐसे गेंदबाज माने जाते थे जिनका सामना करने के लिए बल्लेबाज तैयार रहते थे। क्योंकि पहले उनकी गति में बदलाव नहीं होता था।”

उन्होंने आगे कहा कि “हर्षल ने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है। बल्लेबाज अब उनका सामना नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें नहीं पता वह किस प्रकार की गेंद करेगा। उसने अपनी गेंदबाजी में काफी वैरिएशन जोड़े हैं। अब उसके पास एक अच्छी यॉर्कर है और एक धीमा बाउंसर है। पिछले कुछ सालों में आईपीएल खेलने के अनुभव के कारण वह हर साल बेहतर होता गया।”

हर्षल पटेल ने आईपीएल के पिछले सीजन में RCB की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया यही कारण है RCB इस खिलाड़ी को भारी रकम देकर अपनी टीम में वापस लेकर आयी है। पिछले सीजन के दौरान 31 वर्षीय इस खिलाड़ी ने RCB की तरफ से 32 विकेट चटकाए थे। 2021 में हर्षल पर्पल कैप विजेता रहे थे।

Advertisement