IPL 2024 में हर्षल नहीं हो पा रहे हैं सफल, ऐसे तो खराब हो जाएगा उनके क्रिकेट का आने वाला कल

पंजाब टीम ने हर्षल पटेल को 11 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था।

Advertisement

Harshal Patel (Photo Source: IPL Official Website)

एक समय IPL में हर्षल पटेल सबसे सफल गेंदबाज थे, गेंदबाजी के साथ-साथ वो कई मौकों पर बल्लेबाजी भी कर लेते थे। फिर एक खराब सीजन के चलते RCB ने उनका साथ छोड़ दिया, जिसके बाद पंजाब ने उन्हें करोड़ों की रकम में अपने नाम कर लिया। लेकिन अब ये खिलाड़ी अब अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।

Advertisement
Advertisement

पंजाब भी उतर गई जीत की पटरी से

एक तरफ हर्षल पटेल गेंदबाजी में फेल हो रहे हैं, तो दूसरी ओर पंजाब टीम की गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई है। जहां इस टीम ने दिल्ली को हराकर जीत के साथ आगाज किया था, लेकिन फिर धवन की कप्तानी वाली टीम RCB से हारी और उसके बाद LSG के खिलाफ हुआ मुकाबला भी ये टीम हार गई। वहीं LSG के खिलाफ हुए मैच के दौरान कप्तान धवन का बल्ला जमकर बोला था, लेकिन फिर भी वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।

हर्षल पटेल करोड़ों की रकम के मुताबिक नहीं कर पा रहे हैं प्रदर्शन

*पंजाब टीम ने हर्षल पटेल को 11 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था।
*लेकिन ये खिलाड़ी अभी तक के मुकाबलों में रहा है पूरी तरह सुपर फ्लॉप।
*पटेल ने अब तक हुए 3 मैचों में दिए हैे 130 से ज्यादा रन, लिए सिर्फ 3 विकेट।
*LSG के खिलाफ हुए मैच के दौरान पटेल के खाते में नहीं आया एक भी विकेट।

हर्षल पटेल अभ्यास में करते हैं खेल, मैदान पर हो जाते हैं फेल

पटेल ने अब तक हुए 3 मैचों में कुछ इस प्रकार का किया है प्रदर्शन

टीम इंडिया का भी हिस्सा नहीं हैं पटेल अब

जब हर्षल पटेल ने IPL में पर्पल कैप अपने नाम की थी, तब उनकी लॉटरी लग गई थी और सीधे उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो गई थी। लेकिन गिरते प्रदर्शन के साथ उनकी टीम इंडिया से भी छुट्टी हो गई और उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया से 25 टी20 मैच खेले हैं। भारतीय टीम से उन्होंने आखिरी टी20 मैच साल 2023 के जनवरी महीने में खेला था और उसके बाद उनकी टीम इंडिया में कभी भी वापसी नहीं हुई।

Advertisement