भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
पंजाब टीम की हुई ‘बल्ले-बल्ले’, हर्षल पटेल को अपनी टीम में शामिल कर के प्रीति जिंटा भी हुई उत्साहित
पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
अद्यतन - दिसम्बर 19, 2023 2:47 अपराह्न
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन दुबई में शुरू हो चुका है। तमाम लोग काफी समय से इस नीलामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अभी तक कुछ फ्रेंचाइजियों ने कई खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगाई है।
बता दें, भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आगामी संस्करण में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। हर्षल पटेल पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेले थे लेकिन उन्होंने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की थी और यही वजह है कि बैंगलोर ने उन्हें IPL 2024 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था।
पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। पंजाब किंग्स के अलावा और भी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदना चाहती थी लेकिन अंत में पंजाब टीम ने हर्षल पटेल पर बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदा।
हर्षल पटेल के आईपीएल में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है। हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से भी आईपीएल में भाग ले चुके हैं।
हर्षल पटेल आगामी संस्करण में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर
हर्षल पटेल के आईपीएल में आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 92 मुकाबलों में 24.07 के औसत से 111 विकेट अपने नाम किए है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भले ही हर्षल पटेल अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन आगामी संस्करण में वो बेहतरीन गेंदबाजी करना चाहेंगे।
फिलहाल पंजाब किंग्स भी पिछले सीजन से ज्यादा मजबूत दिख रही है। बता दें, टीम का पिछला सीजन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन आगामी संस्करण को टीम अपने नाम जरूर करना चाहेगी। हर्षल पटेल भी आगामी संस्करण में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने के लिए बेताब होंगे। टीम में और भी कई अच्छे गेंदबाज हैं जो हर्षल पटेल का काफी बेहतरीन तरीके से साथ दे सकते हैं।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो