टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले हर्षल पटेल के लगातार खराब प्रदर्शन से निराश है वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले हर्षल पटेल के लगातार खराब प्रदर्शन से निराश है वसीम जाफर

वसीम जाफर ने कहा अक्षर पटेल टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा की जगह लेने के काबिल है।

Wasim Jaffer and Harshal Patel (Image Source: Twitter/Getty Images)
Wasim Jaffer and Harshal Patel (Image Source: Twitter/Getty Images)

भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का लगातार निराशाजनक प्रदर्शन टीम प्रबंधन के लिए चिंतनीय है। हर्षल पटेल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट पंडित  ने कहा कि भारतीय गेंदबाज को अपने खेल में बहुत ज्यादा सुधार करने की सख्त जरूरत है।

हर्षल पटेल ने साइड स्ट्रेन के कारण एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद मोहाली में 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले T20I मैच में भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की। लेकिन वह अब तक घरेलू T20I सीरीज के दोनों मैचों में गेंद के साथ बेहद महंगे साबित हुए।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I मैच में अपने चार ओवर में 49 रन बहाए, जबकि 23 सितंबर को नागपुर में खेले गए दूसरे T20I मैच में अपने दो ओवर में 32 रन गंवाए। हालांकि, टीम इंडिया ने दूसरा मैच जीतकर T20I सीरीज 11 से बराबर कर ली है।

हर्षल पटेल से निराश वसीम जाफर ने बांधे अक्षर पटेल की तारीफों के पुल

वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा: “मैं हर्षल पटेल की डेथ ओवरों में गेंदबाजी देखकर चिंतित हूं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैचों में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। हर्षल को अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है, क्योंकि डेथ ओवरों में जिस तरह उन्होंने गेंदबाजी की वो बिल्कुल संतोषजनक नहीं हैं। हर्षल पटेल के पास बहुत सारी विविधताएं हैं, लेकिन उसे उसमें भी थोड़ा और बेहतर होने की जरुरत है।”

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा: “चूंकि रवींद्र जडेजा अभी मैदान से बाहर हैं, इसलिए अक्षर पटेल को वर्तमान में भारत का नंबर वन स्पिनर कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि वह ऑलराउंडर श्रेणी में आता है। हार्दिक पांड्या और जडेजा भारत को जो संतुलन देते हैं, वो संतुलन अनुभवी ऑलराउंडर की अनुपस्थिति अक्षर टीम को दें रहे हैं। अक्षर पटेल पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं, और उसके पास गति भी है, जो ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदान में बहुत काम आएगी। वह निश्चित रूप से हमारे नंबर 1 स्पिनर है। बल्लेबाजों के लिए उनके खिलाफ छक्के लगाना बहुत मुश्किल है। वह जिस लेंथ से स्टंप पर आक्रमण करता है, वो बल्लेबाजों के लिए चीजें मुश्किल करती है। वह बाएं-हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ थोड़ा कमजोर है, लेकिन मुझे लगता है कि उसकी स्पिन गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया में पावरप्ले उपयोगी होगी।”

close whatsapp