उन्होंने अपने गेम को लेकर जबरदस्त धैर्य और जुनून दिखाया है- जय शाह ने की यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ

जय शाह ने सोशल मीडिया के जरिए यशस्वी जायसवाल को उनके कमाल की पारी के लिए बधाई दी

Advertisement

Jay Shah And Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Twitter)

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल अपनी शानदार पारी के कारण काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल आईपीएल के 16 वें सीजन में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने आईपीएल 2023 के 56 वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 13 गेंदों में इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बना डाला।

Advertisement
Advertisement

साथ ही इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उनकी शानदार पारी की तारीफ की और कहा कि उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलना चाहिए।

उन्होंने अपने खेल को लेकर जबरदस्त धैर्य और जुनून दिखाया है- जय शाह 

बता दें यशस्वी जायसवाल की बेहतरीन पारी की तारीफ BCCI सचिव जय शाह ने भी की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यशस्वी जायसवाल को उनके कमाल की पारी के लिए बधाई दी और ट्वीट कर लिखा कि, युवा यशस्वी जायसवाल की खास पारी और आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक भी। उन्होंने अपने खेल को लेकर जबरदस्त धैर्य और जुनून दिखाया है। इतिहास रचने पर उन्हें बधाई।

बता दें जय शाह की इस ट्वीट के बाद फैंस अब यह कयास लगा रहे हैं कि आईपीएल के बाद यशस्वी जल्द टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का भी कहना है कि यशस्वी को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह देनी चाहिए क्योंकि वह अभी जिस तरह के फॉर्म में है इससे टीम इंडिया को काफी फायदा होगा।

वहीं अगर आईपीएल के 16 वें सीजन में यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 575  रन बनाए हैं। वहीं ऑरेंज कैप पाने से वह बस कुछ कदम दूर हैं क्योंकि इस सीजन सबसे जायदा रन बनाने वाले खिलाड़ी में सबसे ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस का नाम है। बता दें उनके नाम 576 रन हैं और यशस्वी बस एक रन ही दूर हैं। ऐसे में अगर वह आगे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ऑरेंज कैप उनके नाम हो सकता है।

Advertisement