तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने क्या टीम इंडिया से खेल लिया अपना आखिरी मैच? - क्रिकट्रैकर हिंदी

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने क्या टीम इंडिया से खेल लिया अपना आखिरी मैच?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20-वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान।

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

एक समय था जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज फेल हो जाते थे, साथ ही भुवी अपनी स्विंग होती गेंदों के लिए भी मशहूर थे। लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन और चोट ने अब इस खिलाड़ी के करियर पर धीरे-धीरे ब्रेक लगाने के काम शुरू कर दिया, जिसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला।

भुवनेश्वर कुमार को लगातार मिलते रहे मौके

दूसरी ओर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के अनुभव को देखते हुए उन्हें लगातार मौके दिए गए, बुमराह के ना होने पर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवी के पास थी। लेकिन वो इस जिम्मेदारी में भी फ्लॉप रहे, जिसके बाद से उनका चयन होना अब बंद हो रहा है।

क्या अब कभी टीम इंडिया में नजर नहीं आएंगे भुवनेश्वर कुमार?

*न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20-वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान।
*लेकिन दोनों ही टीम में नहीं हुआ भुवनेश्वर कुमार का टीम इंडिया में चयन।
*बोर्ड अब लगातार युवा तेज गेंदबाजों पर कर रहा है ज्यादा से ज्यादा फोकस।
*ऐसे में भुवी की वापसी दिख रही है काफी ज्यादा मुश्किल टीम इंडिया में।

कब खेला था अपना आखिरी मुकाबला?

*भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे 1 साल पहले खेला था।
*आखिरी टी20 मैच उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नंवबर 2022 में खेला था।
*2018 में टीम इंडिया से टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

close whatsapp