दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से हसन अली हुए बाहर, यह गेंदबाज लेगा उनकी जगह

हसन अली की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर के खेलने की संभावना है।

Advertisement

Hasan Ali (Image Credit- Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उसने इस टूर्नामेंट में तो लगातार दो जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन अब टीम फिलहाल बड़ी मुश्किल स्थिति में है, क्योंकि उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान को अब अपना अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेलना है। लेकिन बीमार होने के कारण हसन अली शुक्रवार को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। हसन की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर के खेलने की संभावना है।

बता दें कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रनों से मात दी थी। इसके बाद उसने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में शिकस्त मिली। भारत के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली, तो ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से हराया। वहीं इन दो हार के झटकों से टीम उबर पाती, तब अफगानिस्तान ने 8 विकेट मात दी।

 

बहरहाल, पाकिस्तान की टीम इस वक्त काफी मुश्किल में है। वह अंकतालिका में 4 अंकों के साथ छठे पायदान पर काबिज है। अगर पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो हर मुकाबले में जीत जरूरी है। साथ ही ये सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे।

अब यहां से बाबर आजम की टीम अगर एक भी मुकाबला हारती है तो उनके लिए मुश्किले बढ़ सकती है।

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, उस्मा मीर, हसन अली, हारिस रऊफ

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स

 

 

Advertisement