वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान हसन अली अपने अजीबोगरीब चश्मे की वजह से कर रहे ट्रेंड

हसन अली तीसरे दिन के खेल में सिर्फ 3 ओवरों की गेंदबाजी करने के बावजूद सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं।

Advertisement

Hasan Ali. (Photo Source: Twitter)

इस समय जमैका के मैदान पर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम ने 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है। इसके चलते सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए पाकिस्तान टीम को यह मैच जीतना बेहद जरूरी हो गया है।

Advertisement
Advertisement

मैच के पहले दिन के खेल के बाद दूसरे दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका लेकिन तीसरे दिन आखिरकार खेल कराया जा सका। पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज फवाद आलम ने 124 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने का काम किया। लेकिन तीसरे दिन के खेल के बाद पाक गेंदबाज हसन अली सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड करते हुए देखे गए।

दरअसल, हसन अली गेंदबाजी के दौरान अजीबोगरीब चश्मा पहने हुए थे। यह पहली बार नहीं है कि क्रिकेट के मैदान पर किसी खिलाड़ी ने इस तरह का चश्मा पहना है। इससे पहले इंग्लैंड बनाम भारत के बीच टेस्ट मैच के दौरान सैम करन और ऋषभ पंत को भी ऐसे ही चश्मों को मैदान पर पहने हुए देखा गया था।

हसन अली की बल्लेबाजी पर किसी का ध्यान नहीं गया जब उन्होंने फवाद अलाम के साथ 8वें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 36 रनों की साझेदारी की थी। लेकिन गेंदबाजी के दौरान जैसे ही वह आए तो सभी उन्हें हैरानी भरी नजरों से देख रहे थे। हसन ने तीसरे दिन के खेल में सिर्फ 3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 8 रन दिए हैं।

मजबूत स्थिति में पाकिस्तान टीम

दूसरे टेस्ट मैच में अब सिर्फ 2 दिन का खेल बाकी है और तीन दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान टीम की स्थिति मजबूत कही जा सकती है। टीम ने फवाद आलम के शानदार नाबाद शतक की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी। इसके बाद दिन के अंत में विंडीज टीम को 18 ओवर खेलने का मौका मिला जिसमें पाक गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 39 रन तक 3 महत्वपूर्ण विकेट झटक लिए थे।

यहां पर देखिए हसन अली के चश्मे को देखकर सोशल मीडिया पर आई क्या प्रतिक्रिया:

Advertisement