टेस्ट मैच के बीच में अंपायर ने दी हसन अली को चेतावनी, यहां जानिए उसकी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट मैच के बीच में अंपायर ने दी हसन अली को चेतावनी, यहां जानिए उसकी वजह

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वर्नोन फिलेंडर ने भी हसन अली से बातचीत की।

Hasan Ali. (Photo Source: Twitter)
Hasan Ali. (Photo Source: Twitter)

कोरोना वायरस के आने के बाद क्रिकेट में एक नया नियम लागू किया गया था जिसमे कहा गया है कि किसी खिलाड़ी को गेंद को चमकाने के लिए अपनी सलाइवा (saliva) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हालांकि बांग्लादेश और पाकिस्तानी के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज हसन अली को इस नियम का उल्लंघन करते हुए देखा गया। बांग्लादेश की दूसरी पारी के 8वें ओवर के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का इस्तेमाल किया।

बाद में अली को उसी के लिए चेतावनी दी गई थी। अंपायर ने भी जाकर हसन अली से इस मुद्दे पर बात की और फिर पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वर्नोन फिलेंडर ने भी अली के साथ बातचीत की। बाद में इस मुद्दे को लेकर एक ट्वीट में लिखा गया कि, “हसन अली को अंपायर ने चेतावनी दी है और वर्नोन फिलेंडर उनसे अभी बात कर रहे हैं।”

यहां देखिए हसन अली को लेकर वह ट्वीट

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच फिलाहल बराबरी पर है, पहले बल्लेबाजी करते हुए, बांग्लादेश ने बोर्ड पर 330 रन लगाए, जिसमें लिटन दास ने शानदार 114 रन बनाए। हसन अली ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके।

जवाब पाकिस्तान ने पहली पारी में 248 रन बनाए। एक वक्त, पाकिस्तान का स्कोर 146/0 पर था, लेकिन इसके बाद एक के बाद एक उनका विकेट गिरता रहा, महज 140 रन के अंदर उन्होंने अपने 10 विकेट खो दिए। सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने 282 गेंदों पर 133 रन बनाए।

बांग्लादेश के तरफ से तैजुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी की, बाएं हाथ के स्पिनर ने 44.4 ओवर में 116 रन देकर 7 विकेट लिए। इस्लाम के अलावा, इबादत हुसैन ने भी दो विकेट लिए। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने पहले 38 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं और वर्तमान में उनकी टीम के पास 82 रनों की बढ़त हासिल है। दूसरी पारी में शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके चुके हैं।

close whatsapp