बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया के SWOT विश्लेषण पर डालिए एक नजर
भारत की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ ये है कि खिलाड़ियों के पास वनडे खेलने का अनुभव है।
अद्यतन - सितम्बर 6, 2023 8:25 अपराह्न

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और इसके साथ ही यह सवाल सभी के मन में उठने लगे हैं कि क्या यह टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है। इस टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में खेला था। वहीं इस बार जिन युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, उनके पास भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव है।
इस आर्टिकल में भारत के 15 खिलाड़ियों का SWOT एनालिसिस किया जा रहा है। SWOT का मतलब कुछ इस प्रकार है-
- S- Strengths
- W- Weaknesses
- O- Opportunities
- T- Threats
इन बिंदुओं पर नीचे विस्तार से चर्चा की गई है
स्ट्रेंथ (Strengths)- भारत की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ ये है कि खिलाड़ियों के पास वनडे खेलने का अनुभव है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, बुमराह, शमी इन खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप का अनुभव है। अगर इन खिलाड़ियों के अनुभव को देखा जाए तो भारतीय टीम काफी घातक साबित हो सकती है।
कमजोर कड़ी (Weakneses)- दूसरा प्वॉइंट भारतीय टीम की कमजोरी है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह लंबे समय के बाद चोट से वापसी कर रहे हैं। अय्यर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेला, लेकिन केएल राहुल ने कोई मुकाबला नहीं खेला है। वहीं जसप्रीत पाकिस्तान के खिलाफ खेले भी थे, तो गेंदबाजी नहीं कर सके। राहुल अब पूरी तरह फिट बताए जा रहे, टूर्नामेंट से पहले उन्होंने जो दो अभ्यास मैच खेले थे, उसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन विकेटकीपिंग में उन्हें परेशानी हुई थी। अगर अब ये चोट से वापसी कर रहे खिलाड़ी सीधे इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते हैं तो क्या ये पूरी तरह फिट होकर अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे? ये बड़ा सवाल है।
अवसर (Opportunities)- भारत के लिए सबसे बड़ा अवसर ये है कि वह अपनी धरती पर यह टूर्नामेंट खेल रहा है। यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है। वहीं आईपीएल मार्च-अप्रैल में खेला जाता है, तो इस तरह कंडीशन बिल्कुल अलग होगा। ऐसे में जो विदेशी खिलाड़ी भारत आईपीएल खेलने आते हैं, उन्हें उस तरह के कंडीशन नहीं मिलेंगे। वहीं भारतीय खिलाड़ी बचपन से ही इन पिचों पर खेले हैं। इन सबके अलावा अक्टूबर-नवंबर में ओस का फैक्टर भी अहम भूमिका निभाएगा।
खतरा (Threats)- भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा टॉप ऑर्डर के नाकाम होने के बाद बल्लेबाजी का फ्लॉप होना है। अगर भारत का टॉप ऑर्डर रन नहीं बनाता है तो मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। इस खतरे को भांपते हुए भारत ने पहले ही अपनी बल्लेबाजी में गहराई रखी है। इसलिए शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है। अगर भारत को यह टूर्नामेंट जीतना है तो मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को रन बनाने की जरूरत है।
2023 cricket world cupcricket newscricket news in hindiicc world cupटीम इंडियारोहित शर्मावर्ल्ड कप 2023
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो