इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त टक्कर के लिए पूरी तरह से तैयार है पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया को अब अपने घर में 17 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

Advertisement

Pat Cummins (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया को अब अपने घर में 17 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह टूर्नामेंट अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और इसी वजह से बोर्ड ने पैट कमिंस को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इतना अच्छा नहीं रहा था। हालांकि मुख्य टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम एक नई शुरुआत करने को देखेगी और 2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपने शानदार फॉर्म में वापस आना चाहेगी।

हम सबको अपने आपको साबित करना है: पैट कमिंस

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले पैट कमिंस ने कहा कि, ‘ यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है और हम सबको अपने आपको साबित करना है। हम जितनी भी सीरीज खेले उन सबको जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। इस दल के ज्यादातर खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी हिस्सा ले रखा है, लेकिन वो एक अलग प्रारूप था और यह अलग प्रारूप है। भले ही हम उस मुख्य टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन न कर पाए हो लेकिन इस सीरीज में हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।’

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि, ‘इंग्लैंड टीम को कमजोर नहीं समझना चाहिए। उन्होंने अभी टी-20 वर्ल्ड कप जीता है और वो इस समय फुल फॉर्म में हैं।’

इंग्लैंड के विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा से काफी शानदार रहा है। वो काफी मजबूत टीम है और उनके लिए सबसे सकारात्मक बात यह है कि उन्हें अपने घर की परिस्थितियों के बारे में अच्छी तरह से पता है।

मैं और कुछ और खिलाड़ी पिछले कुछ समय से इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं था, यह हम सबके लिए बहुत ही बड़ा मौका है और हम अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे।’

Advertisement