बारिश के चलते मुकाबलों को करना पड़ा रद्द, अब प्रशंसकों ने ट्विटर के जरिए ICC को लगाई फटकार

मुकाबला रद्द होने के बाद अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक अंक मिल चुके हैं जिसके चलते न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है क्योंकि उनका नेट रन रेट बाकी टीमों से ज्यादा बेहतर है।

Advertisement

icc t20 world cup 2022 (pic source-twitter)

आज यानी 28 अक्टूबर को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दोनों ग्रुप स्टेज मुकाबले बारिश के चलते रद्द कर दिए गए। बता दें, आज के दोनों मुकाबले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जाने थे।

Advertisement
Advertisement

पहला मैच आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना था जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होना था लेकिन बारिश के चलते दोनों ही मुकाबले रद्द कर दिए गए। तमाम प्रशंसक मुकाबलों के ना होने से काफी नाराज हैं। बता दें, इससे पहले भी कुछ मैच बारिश के चलते नहीं खेले गए थे।

तमाम प्रशंसकों को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था। हजारों की तादाद में लोग इस मैच को देखने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पहुंचे थे लेकिन बारिश के चलते मुकाबला नहीं खेला जा सका। इसी को लेकर तमाम लोगों ने ट्विटर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें, आज के दोनों मुकाबले काफी अहम थे क्योंकि जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया अपनी ही जमीन पर इंग्लैंड को मात देना चाह रही थी वहीं दूसरी ओर आयरलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी था।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रद्द होने के बाद तमाम प्रशंसकों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:

 

ग्रुप 1 में सभी टीमों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही

बता दें, मुकाबला रद्द होने के बाद अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक अंक मिल चुके हैं जिसके चलते न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है क्योंकि उनका नेट रन रेट बाकी टीमों से ज्यादा बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया को अब आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने हैं और वो इन दोनों में बड़े अंतराल से जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड को अब न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं जो कि अब जीतना आसान नहीं रहने वाला है। तमाम प्रशंसक यही उम्मीद कर रहे होंगे कि आने वाले मुकाबलों में बारिश ना हो जिसके चलते उन्हें पूरे मैच देखने का अनुभव मिल सके। बता दें, न्यूजीलैंड को अपना अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 29 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेलना है।

Advertisement