गुजरात के लिए लगातार दो IPL टाइटल जीतना आसान नहीं है- स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि, गुजरात के लिए लगातर दो बार आईपीएल का खिताब जीतना मुश्किल है।

Advertisement

Stephen Fleming. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करना चाहेगी। बता दें इस सीजन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

Advertisement
Advertisement

वहीं इस मुकाबले से पहले चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुजरात टाइटंस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि, गुजरात के लिए लगातार आईपीएल का खिताब जीतना आसान नहीं होने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात के कोचिंग स्टाफ की तारीफ की।

गुजरात के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतना बहुत मुश्किल होने वाला है- स्टीफन फ्लेमिंग 

बता दें मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग ने गुजरात के परफॉरमेंस को लेकर कहा कि, बहुत कठिन है, यह असंभव है। यह गुजरात के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है। हालांकि वह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बहुत कम समय में ही बहुत कुछ कर दिखाया है। मुझे इस टीम के कोचिंग स्टाफ बहुत पसंद हैं, वह वाकई बहुत बैलेंस हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, आशीष नेहरा की बात करें तो वो गेम को बहुत अच्छे से पकड़ कर रखते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स में उनके साथ काम करते हुए मैंने देखा है कि क्रिकेट के प्रति उनका जूनून काफी हाई रहता है। वो जिस तरह से परफॉर्म कर रहे हैं, इसके लिए मैं उनकी काफी इज्जत भी करता हूं। हालांकि लगातर दो बार आईपीएल का खिताब जीतना मुश्किल है।

वहीं अगर आईपीएल फाइनल मुकाबले की बात करें तो गुजरात और चेन्नई की टीम आज आईपीएल टाइटल जीतने के लिए एक दूसरे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। बता दें CSK जहां यह मुकाबला जीतकर पांचवीं बार आईपीएल टाइटल अपने नाम कर सकती हैं तो वहीं गुजरात भी इस मुकाबले को जीतकर दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतना चाहेगी।

Advertisement