भारत-वेस्टइंडीज T20I सीरीज को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और CAB हो सकते हैं आमने-सामने

CAB वर्तमान में सौरव गांगुली के बयान पर कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं करना चाहता है।

Advertisement

Sourav Ganguly. (Photo by SAM PANTHAKY/AFP via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली और बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के बीच विरोधाभासी प्रतिक्रिया से भारत और वेस्टइंडीज सीरीज पहले बवाल हो सकता है। दरअसल, यह मामला भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली आगामी तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए दर्शकों की उपस्थिति को लेकर है। यह T20I सीरीज कोलकाता ईडन गार्डन्स में खेली जानी हैं।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, कोरोना के चलते आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेली जाएगी। यह वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। लेकिन अब खबरे आ रही हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी दर्शकों के बिना ही कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेली जाएगी। बता दें, बंगाल सरकार ने कोरोना नियमों में ढील देते हुए स्टेडियम में 75 फीसदी दर्शकों की उपस्थिति को मंजूरी दी है। लेकिन अब BCCI ने कथित तौर पर दर्शकों के लिए स्टेडियम के दरवाजे नहीं खोलने का फैसला लिया हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को लेकर हो सकता हैं बवाल

सौरव गांगुली ने PTI को दिए इंटरव्यू में कहा BCCI तीन T20I मैचों के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दर्शकों को अनुमति नहीं दे रहे है, जनता के लिए कोई टिकट उपलब्ध नहीं होगी। लेकिन वहीं बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने कहा है कि उन्हें BCCI के इस तरह के किस भी फैसले की कोई जानकारी नहीं है।

बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने टाइम्स नाउ (Times Now) के हवाले से कहा कि, मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस महीने के अंत में ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होने वाले तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान दर्शकों को अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन उन्हें अब तक बीसीसीआई से इसके बारे में कोई लिखित सूचना या जानकारी नहीं मिली है। इसलिए, CAB वर्तमान में इस मामले में कोई प्रतिक्रिया जारी करने से बचना चाहेगा।

बता दें, भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत 16 फरवरी से होनी है। दूसरा और तीसरा T20I मुकाबला 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में खेला जाएगा।

Advertisement