इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बताया कि वह किस तरह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को कर सकते हैं अपने नाम

जो रूट ने अभी तक कोहली को शांत रखने पर अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की।

Advertisement

Joe Root and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अब सिर्फ 2 मैच बचे हैं, जिनपर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें लगी हुई हैं। सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में जोरदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है।

Advertisement
Advertisement

लीड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने ना सिर्फ जीत हासिल की बल्कि भारत को पारी और 76 रनों से भी हराया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। अब इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट जो इस टेस्ट सीरीज में अब तक लगातार 3 शतकीय पारियां खेल चुके हैं, उन्होंने सीरीज में टीम की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जो रूट के अनुसार यदि उनके गेंदबाज अगले 2 टेस्ट मैचों में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली को शांत रखने में कामयाब रहे थे, तो उनकी टीम आसानी से सीरीज में जीत हासिल कर सकती है। अभी तक कोहली इस टेस्ट सीरीज में सिर्फ एकबार 50 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब हो सके हैं।

वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान रूट ने अपने बयान में कहा कि, अभी तक कोहली को शांत रखने का पूरे क्रेडिट उनकी टीम के गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए क्योंकि वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर है, जिन्हें रोकना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। यह हमारे गेंदबाजी क्रम का शानदार प्रदर्शन था, जो हम ऐसा करने में कामयाब हो सके। यदि हम इसे जारी रखने में कामयाब रहे तो सीरीज में जीत हासिल करने में अधिक मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा।

भारतीय टीम वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी

अपने बयान में जो रूट ने आगे कहा कि हम लीड्स टेस्ट मैच में मिल जीत के बाद शांत नहीं बैठ सकते हैं, क्योंकि अगले टेस्ट मैच में हमें भारतीय टीम से जोरदार वापसी देखने को मिल सकती है, जिसे हमें रोकना होगा। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर से लंदन के केनिंगट ओवल मैदान में मैच खेला जाना है।

Advertisement