‘वो अब तक के बेस्ट स्पिनर हैं’- इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को लेकर रोहित शर्मा का हैरान करने वाला बयान

नाथन लियोन भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं।

Advertisement

Rohit Sharma (Photo Source BCCI)

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन ने अपनी गेंदबाजी  से टीम इंडिया पर कहर बरपाया। नाथन लियोन ने इस टेस्ट मैच में 11 विकेट चटकाए। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन को बेस्ट विदेशी स्पिनर बताया है। 

Advertisement
Advertisement

नाथन लियोन हैं बेस्ट बॉलर- रोहित शर्मा 

इंदौर टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से नाथन लियोन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, मेरी राय में नाथन लियोन टॉप पर होने चाहिए। निश्चित तौर पर मैंने मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज गेंदबाजों का सामना नहीं किया है लेकिन वर्तमान प्लेयर्स में नाथन लियोन भारत आकर खेलने वाले नंबर एक ओवरसीज बॉलर होंगे। गेंदबाजी के दौरान उनकी लाइन और लेंथ में काफी निरंतरता होती है। 

जब कोई गेंदबाज अपनी गेंदबाजी में इतनी सटीकता दिखाता है तो फिर आप उसके खिलाफ रन बनाने के लिए अलग-अलग चीजें करने की सोचते हैं। ये शायद उनका तीसरा भारत का दौरा है। दरअसल मैं उनके पहले दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं था लेकिन टीवी पर उनको जरूर देखा था। लियोन काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। वो अपनी गेंदबाजी में रन खाने से बिलकुल भी नहीं डरते हैं। इस वजह से उनके कप्तान को काफी कॉन्फिडेंस मिल जाता है। 

भारत के खिलाफ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर गए नाथन लियोन

बता दें नाथन लियोन ने इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन काफी खतरनाक गेंदबाजी की। लियोन ने 23.3 ओवर में 64 रन देकर आठ विकेट चटकाए। जिसकी वजह से भारतीय पारी पूरी तरह से लड़खड़ाती नजर आई। नाथन के घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम सिर्फ 163 के स्कोर पर सिमट गई। वहीं नाथन लियोन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला ।

दरअसल लियोन भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी बन गए हैं। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुरलीधरन के नाम था।

Advertisement