ना ही मैं उस दिन बेन स्टोक्स के साथ गोल्फ खेल रहा था और ना ही मैं कभी पैसों के लिए यह खेल खेलूंगा: जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो के टीम से बाहर होने के बाद ECB ने बेन डकेट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया है।

Advertisement

Jonny Bairstow. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं। हाल ही में बेयरस्टो गोल्फ खेलते हुए चोटिल हो गए थे। बेयरस्टो के लिए सबसे बुरी खबर यह है कि उनको आगामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से और पाकिस्तान दौरे से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Advertisement
Advertisement

ECB की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें फैल रही थी कि बेयरस्टो इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ गोल्फ खेल रहे थे और दोनों के बीच काफी पैसा जीतने का दांव लगा था। अब इंग्लिश बल्लेबाज ने इन अफवाहों को लेकर अपने सोशल मीडिया के जरिए बयान दिया है और कहा है कि वो कभी भी पैसों के लिए गोल्फ नहीं खेलते।

जॉनी बेयरस्टो ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘मैं अपनी तरफ से सब चीजें साफ कर देना चाहता हूं। आखिरी टेस्ट मुकाबले के बाद से मैंने बेन को नहीं देखा है। मैं अपने घर के पास दो दोस्तों के साथ खेल रहा था। मैं एक सच्चा यॉर्कशायर शख़्स हूं और मुझे इन सब बातों से कोई मतलब नहीं कि लोग मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं।’

तीसरे टेस्ट के लिए जॉनी बेयरस्टो की जगह बेन डकेट को टीम में किया गया शामिल

जॉनी बेयरस्टो के टीम से बाहर होने के बाद ECB ने बेन डकेट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया है। डकेट 6 साल के बाद स्क्वॉड में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट मुकाबले खेले हैं।

बता दें, डकेट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अभ्यास मुकाबले में 168 गेंदों में 145 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत उन्हें टीम में शामिल किया गया है। सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता है और अब जो भी टीम इस तीसरे टेस्ट मुकाबले को जीतेगी वो सीरी़ज अपने नाम करेगी। बता दें, यह टेस्ट मैच 8 सितंबर से केनिंग्टन ओवल में शुरू हो रहा है।

Advertisement