IPL 2022: खुद बल्ले से फेल कोहली कर रहे हैैं सोने जैसी खरी पारी खेलने वाले रजत की तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: खुद बल्ले से फेल कोहली कर रहे हैैं सोने जैसी खरी पारी खेलने वाले रजत की तारीफ

विराट कोहली ने कहा रजत पाटीदार की इस पारी को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

Rajat Patidar and Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)
Rajat Patidar and Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)

24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 14 रनों से मात देकर दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को फाइनल का टिकट पाने भिड़ेगी।

चलिए आरसीबी (RCB) बनाम एलएसजी (LSG) मैच पर आते हैं, केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यहीं उनसे चूक हो गई, क्योंकि आरसीबी (RCB) ने अकेले रजत पाटीदार (112*) के दम पर चार विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर नई फ्रेंचाइजी के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रख दिया।

रजत पाटीदार ने लखनऊ के गेंदबाजों को जमकर धोया

आपको बता दें, रजत पाटीदार ने 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 54 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली। युवा बल्लेबाज के अलावा अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 37 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी (LSG) 193 रनों पर सिमट गई और इस तरह उनका आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सफर समाप्त हुआ। नई फ्रेंचाइजी के लिए कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 79 रन बनाए।

अगर आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर में गेंदबाजी की बात करे तो दोनों पक्षों में सबसे ज्यादा विकेट लेने में आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (3/43) कामयाब रहे। मैच के बाद आरसीबी (RCB) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की।

विराट कोहली ने रजत पाटीदार की तारीफों के बांधे पुल

विराट कोहली ने पोस्ट मैच कान्फ्रेंस में कहा: “मैंने इतने सालों में कई प्रभावशाली पारियां देखी, कई ऐसी शानदार पारियां भी देखी जो दबाव में खेली गई, लेकिन इन सब में सबसे बेहतर रजत पाटीदार द्वारा आज खेली गई पारी है। इतने बड़े मैच में दबाव के बावजूद रजत पाटीदार ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बेहद शानदार है।

एक अनकैप्ड खिलाड़ी होने के बावजूद जिस तरह से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का कौशल दिखाया, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। इस मैच का परिणाम दोनों टीमों के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता था इसलिए इसका दबाव और तनाव हवा में भी महसूस किया जा सकता था । मैं जानता हूं एक खिलाड़ी के रूप में जब आपको एक सीमा पार करनी होती है तो कितना दबाव होता है, क्योंकि मैं इन परिस्थितियों से कई बार गुजर चुका हूं। इसलिए आज रजत पाटीदार ने जो प्रदर्शन किया वह बहुत ही खास है, इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। हमें इस पारी की उत्कृष्टता को समझना चाहिए और एक क्रिकेटर होने के नाते इस तरह की पारी की सराहना करनी चाहिए।”

close whatsapp