विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को लेकर कह दी कुछ ऐसी बात, जिसने जीता सभी फैंस का दिल

विराट कोहली ने हाल ही में अपना 33वां जन्मदिन मनाया था।

Advertisement

Virat Kohli, Anushka Sharma’s daughter Vamika. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने 33वें जन्मदिन पर देशवासियों को जीत का तोहफा दिया, जहां टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराकर उनके जन्मदिन को और भी यादगार बना दिया। ऐसे में जब मैच के बाद विराट से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ ऐसा जवाब दिया जिसने सभी फैंस का दिल जीत लिया।

Advertisement
Advertisement

कोहली ने पत्नी और बेटी का किया जिक्र

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब विराट कोहली से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में बात की गई तो उन्होंने अपनी बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का को इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। विराट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो वामिका और अनुष्का को लेकर बात कर रहे हैं। विराट ऐसे समय में परिवारों के साथ समय बिताने के महत्व को अच्छे से समझते हैं जब क्रिकेटर्स कोविड-19 महामारी के बीच बायो-बबल में रहने की परेशानी से गुजर रहे हैं।

विराट ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “मुझे लगता है कि मैं अब उस दौर से निकल चुका हूं। मेरा मतलब है कि मेरा परिवार यहां है, अनुष्का और वामिका यहां हैं मेरे लिए यही जश्न है। इस समय परिवार का आसपास रहना काफी है, इन दिनों बायो-बबल में रहना बहुत मुश्किल हो गया है। यह अपने आप में एक वरदान है। सभी ने मुझे बधाई दी।”

यहां देखिये विराट का वह वीडियो

मैच से पहले विराट के लिए उनकी पत्नी अनुष्का ने सोशल मीडिया पर खास संदेश लिखा था, जिसमें उन्होंने विराट पर ढेर सारा प्यार भी बरसाया। अनुष्का ने लिखा, “आपका दिल ईमानदारी और स्टील की हिम्मत से बना है। साहस जो संदेह को विस्मृति में बदल देता है। मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानती जो आप जैसे जीवन के कठिन पल से खुद को उठा सके।”

उन्होंने आगे लिखा कि, “आप हर तरह से बेहतर होते जाते हैं क्योंकि आप अपने अंदर किसी भी चीज को स्थायी नहीं मानते और निडर होते हैं। मैं दुनिया को बताना चाहती हूं कि आप कितने अद्भुत व्यक्ति हैं जो वास्तव में आपको जानते हैं। सब कुछ उज्जवल और अधिक सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद।”

Advertisement