5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी बात बोल गए इयोन मॉर्गन
इयोन मॉर्गन के मुताबिक जो भूमिका इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन निभा रहे हैं वही भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या निभाएंगे।
अद्यतन - सितम्बर 17, 2023 10:32 अपराह्न

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन का मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या फिट रहते हैं तो आगामी वनडे वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो एशिया कप 2023 में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी थी।
हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। एशिया कप 2023 में उन्होंने पांच मुकाबलों में 6 विकेट अपने नाम किए और ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बहुमूल्य पारी खेली। इयोन मॉर्गन ने भारतीय ऑलराउंडर की जमकर प्रशंसा की और उन्होंने यह भी कहा कि वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी से भी हार्दिक पांड्या काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
इयोन मॉर्गन के मुताबिक जो भूमिका इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन निभा रहे हैं वही भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या निभाएंगे।
इयोन मॉर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘जिस तरीके की हार्दिक पांड्या की फिटनेस है और जिस तरीके से उन्होंने गेंदबाजी की है मुझे पूरी उम्मीद है कि वर्ल्ड कप 2023 में भी वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। एशिया कप 2023 में भी उन्होंने थोड़ी बहुत गेंदबाजी की थी। हार्दिक पांड्या टॉप 6 में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और उनके पास गेंदबाजी भी करने की भूमिका है।’
हार्दिक पांड्या की जमकर प्रशंसा की पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने
इयोन मॉर्गन ने आगे कहा कि, ‘इंग्लैंड के लिए जो पुराने बेन स्टोक्स सालों तक भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं और ऑस्ट्रेलिया के पास मार्कस स्टोइनिस और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी हैं वही भूमिका हार्दिक पांड्या को भी निभाते हुए देखा जाएगा। अगर हार्दिक पांड्या फिट रहते हैं और 5 से 6 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं तो मेरी आंखों को भी यह देखने में काफी अच्छा लगेगा।’
बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय टीम खुद यही चाहेगी कि वो पूरी तरह से फिट रहें और आगामी टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में खेलते हुए नजर आए।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो