गौतम गंभीर ने पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच रिकी पोंटिंग पर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

गौतम गंभीर ने पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच रिकी पोंटिंग पर दिया बड़ा बयान

Ricky Ponting (Photo Source: Twitter)
Ricky Ponting (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 7 सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स से एक कप्तान के रूप में खेलने वाले गौतम गंभीर को इस सीजन शाहरूख खान की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया. भारतीय टीम के इस पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज ने साल 2011 में कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी का भार संभाला था जिसके बाद उन्होंने इस दौरान टीम को 2 बार आईपीएल का खिताब जितवाया था.

दिल्ली की टीम ने दिखाई रूचि

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने इस सीजन अपने इस खिलाड़ी की सारी मेहनत को नजरअंदाज़ करते हुए रिटेन ना करने का फैसला किया जिसके बाद नीलामी के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपने इस पुरने खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए 2.8 करोड़ रूपये में खरीद लिया और इसके साथ ही सीजन का कप्तान भी बना दिया.

रिकी पोंटिंग के होने पर जताई खुशी

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान बनने के बाद पहली बार स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में बोलते हुए गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग का टीम के मुख्य कोच होने पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि उनके टीम में होने से सभी खिलाड़ियों को इसका काफी लाभ मिलने वाले है, क्योंकी वे इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक है.

उन्होंने काफी उतार – चढाव देखे है

36 साल के गौतम गंभीर ने रिकी पोंटिंग के बारे में बोलते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि रिकी पोंटिंग एक जीती हुईं टीम के हिस्सा है क्योंकी उन्होंने तीन बार विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके है. एक खिलाड़ी और एक कप्तान के रूप में उन्होंने काफी सारे उतार चढाव अपने करियर में देखे है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी लम्बे समय तक कप्तानी की है एक एक कप्तान के रूप में आपको इसका लाभ हमेशा मिलता है जब आपकी टीम में ऐसा कोई अनुभवी खिलाड़ी जुड़ता है उन्हें हर हालात के बारे में अच्छे तरह से पता है जिसका लाभ टीम को जरुर मिलेगा और उनके जैसा कोई खिलाड़ी टीम का कोच बनता है तो उसका लाभ टीम को जरुर मिलते हुए दिखेगा.”

close whatsapp