IPL 2022: रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
क्या रोहित शर्मा तिलक वर्मा को भारत के लिए भविष्य का फिनिशर बनाना चाहते हैं?
अद्यतन - मई 13, 2022 5:56 अपराह्न

आईपीएल 2022 (IPL 2022) मुंबई इंडियंस (MI) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा, क्योंकि पांच बार की आईपीएल चैंपियन फ्रेंचाइजी ने इस सीजन में अब तक 12 मुकाबलों में केवल तीन मैच जीते हैं, और अब प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो गई है। लेकिन जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 19 साल के तिलक वर्मा एक सकारात्मकता के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
इस युवा बल्लेबाज ने 12 मई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुश्किल वक्त में मुंबई इंडियंस (MI) को दबाव से बाहर निकालते हुए 32 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा की तारीफों के बांधे पूल
आपको बता दें, तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अब तक 12 मैचों में 132.85 के स्ट्राइक रेट और 40.88 के औसत से 386 रन बना लिए हैं। मुंबई फ्रेंचाइजी कई नामी सितारों से सजी है, लेकिन इस भीड़ में तिलक वर्मा अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। युवा बल्लेबाज की प्रतिभा से प्रभावित होकर रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य का सितारा बता दिया है।
रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “तिलक वर्मा ने अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है, पहले साल खेलना और ऐसे में इतना शांत दिमाग रखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। मुझे लगता है कि वह बहुत जल्द भारत के लिए एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी बनने जा रहे हैं। तिलक के पास तकनीक और वो स्वभाव है, जिसकी हर खिलाड़ी को बड़े लेवल पर जरूरत होती है। उसके लिए मुझे बहुत सी चीजें उज्ज्वल दिखाई दें रही हैं।”
कप्तान ने आगे कहा, “जब आप उनसे बात करते हो तब उनमें एक भूख दिखाई देती है। तिलक में अच्छा प्रदर्शन करने और मैच को फिनिश करने की भूख है। मुझे लगता है वह एक दम सही राह पर हैं। उन्हें बस आगे बढ़ते रहने और इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि वह खुद को और कैसे बेहतर कर सकते हैं।”