PBKS बनाम RCB: विराट और फाफ की बल्लेबाजी से नाखुश हैं मैथ्यू हेडन, बैंगलोर के बल्लेबाजों को जमकर लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

PBKS बनाम RCB: विराट और फाफ की बल्लेबाजी से नाखुश हैं मैथ्यू हेडन, बैंगलोर के बल्लेबाजों को जमकर लगाई फटकार

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से करारी शिकस्त दी।

Virat and Faf and Matthew Hayden (Pic Source-Twitter)
Virat and Faf and Matthew Hayden (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 137 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि जिस गति से उन्होंने यह रन बनाए वो मैथ्यू हेडन, रोहन गावस्कर और साइमन डूल जो कमेंट्री बॉक्स में बैठे थे उनको अच्छा नहीं लगा।

फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी 16.1 ओवर में की जिसकी वजह से मैच के अंतिम ओवर्स में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के ऊपर काफी दबाव आ गया और इसी वजह से RCB 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन ही बना पाई।

जहां एक तरफ विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 43 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली वहीं दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस ने 150 के स्ट्राइक रेट से 56 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कहा कि, ‘कोहली और फाफ ज्यादा गेंदें खराब नहीं कर सकते। इन दोनों में से किसी एक को आखिर तक खेलना होगा। दोनों में से किसी एक को लगातार बड़े शॉट्स खेलना बेहद जरूरी है।’

रोहन गावस्कर ने भी रखा अपना पक्ष

उनके साथी कमेंटेटर और भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने RCB की पारी के 14वें ओवर के बाद कहा कि, ‘अगर आप स्कोरकार्ड को देखें तो RCB ने बिना विकेट खोए 110 रन बना लिए हैं और यह काफी अच्छी शुरुआत है। हालांकि पंजाब किंग्स भी ज्यादा बुरा नहीं मान रही होगी क्योंकि उनके पास भी डेथ में गेंदबाजी काफी अच्छी है। वो आखिर में बिना विकेट लिए भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पार स्कोर तक रोक सकती है।’

महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए मैथ्यू हेडन ने कहा कि, ‘आप एमएस धोनी को देख सकते हैं, वो भले ही मुकाबले में जिस भी स्ट्राइक रेट से खेले लेकिन अंत में उनका स्ट्राइक रेट 400 का हो जाता है जो सच में कमाल की बात है। सभी बल्लेबाजों को उनसे काफी कुछ सीखना चाहिए।’

close whatsapp