Zim Afro टी-10 2023: हजरतुल्लाह जजई की विस्फोटक पारी की वजह से डरबन कलंदर्स ने जीता इस जबरदस्त टूर्नामेंट का पहला संस्करण

डरबन कलंदर्स की ओर से अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने 22 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।

Advertisement

Durban Qalandars (Pic Source-Twitter)

Zim Afro टी-10 2023 का फाइनल मुकाबला 29 जुलाई को खेला गया था जिसमें डरबन कलंदर्स ने जोबर्ग बफेलोज को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस पूरे टूर्नामेंट में कई जबरदस्त मैच खेले गए थे। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें फाइनल में भी काफी रोमांचक मैच देखने को मिलेगा और वैसा ही हुआ।

Advertisement
Advertisement

बता दें, फाइनल में दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इस बेहतरीन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को डरबन कलंदर्स ने अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग बफेलोज ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 127 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद हफीज ने 13 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 32 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 17 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

यूसुफ पठान ने 14 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 25 रन बनाए जबकि रवि बोपारा ने 10 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन कलंदर्स के खिलाफ काफी अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया।

डरबन कलंदर्स ने जीता Zim Afro टी-10 का पहला संस्करण

जवाब में डरबन कलंदर्स ने इस लक्ष्य को 9.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने 22 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने इस मैच में शुरुआत तो काफी धीमी की थी लेकिन महत्वपूर्ण समय में उन्होंने बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हजरतुल्लाह जजई के अलावा आंद्रे फ्लेचर ने 11 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेली जबकि टिम सीफर्ट ने 14 गेंद में 30 रन बनाए। आसिफ अली ने भी 9 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 21* रनों का योगदान दिया। डरबन के साथ सबसे अच्छी बात यह थी कि उनके सभी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

जोबर्ग बफेलोज टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट उस्मान शिनवारी ने लिए। हजरतुल्लाह जजई को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया जबकि टिम सीफर्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Advertisement